Pages

Monday, August 20, 2012

आबकारी विभाग ने सैंकड़ों बोतल अवैध शराब बरामद की



मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। आबकारी विभाग ने कई स्थानों पर धरपकड़ करते हुए कई लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग के सिटी इंचार्ज ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देष पर आबकारी विभाग की टीम ने जनपद में कई जगह छापा मारकर कई शातिरों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरम में पूर्व सभासद व हिन्दू नेता रजनीश मित्तल के आवास पर जब छापा मारा गया तो पूर्व सभासद का पुत्र मोहित व उसके अन्य साथी विजय व सोनू पुत्रगण वेद सिंह तथा गुड्डू पुत्र सतीष को मौके से दस पेटी अवैध शराब व सैंकड़ों शराब की खाली बोतलों सहित गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग के अनुसार ये लोग यूपी ब्रांड की खाली बोतलों में शराब की रिफ्लिंग करके सप्लाई करते थे। पोंटी चड्ढा ग्रुप के जीएम भूपेन्द्र सिंह के अनुसार इस अवैध कारोबार से लाखों रूपये का नुकसान हो रहा था। आबकारी विभाग के सिटी इंचार्ज रिजवान अहमद ने बताया कि इसके अलावा कस्बा शाहपुर से भी 60 बोतलों सहित दिनेष पुत्र रमेष को गिरफ्तार किया गया है। 
आबकारी विभाग ने इनके कब्जे से सेंट्रो कार नं. एचआर 10ई/0284 व स्कूटर एक्टिवा नं. 08आर/6146 तथा स्कूटर नं. यूपी 10सी/4785 बरामद हुए हैं। आब?ारी विभाग की छापामार कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है।



No comments:

Post a Comment