Pages

Friday, August 31, 2012

खेलने का फायदा विश्व कप में मिलेगा

ढाका | बांग्लादेश के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का कहना है कि उनकी टीम को श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में खेलने का फायदा आगामी ट्वेंटी-20 विश्व कप में मिलेगा। श्रीलंका में आयोजित एसएलपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम की ओर से हिस्सा लिया था। तमीम ने वायम्बा युनाइटेड की ओर से छह मैच खेले जिनमें उन्होंने 190 रन बनाए। वायम्बा को सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है।
तमीम गुरुवार को कप्तान मुशफिकुर रहीम और नासिर हुसैन के साथ स्वदेश लौट आए। समाचार पत्र ने तमीम के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि जब हम श्रीलंका में विश्व कप खेलेंगे उस दौरान हमें एसएलपीएल में खेलने का अनुभव जरूर मदद करेगा। सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हमने पाल्लेकेले में मैच खेले हैं जहां विश्व कप में हम अपने ग्रुप के मैच खेलेंगे। इसलिए निश्चिततौर पर हमें यहां फायदा होगा, क्योंकि हम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।" उल्लेखनीय है कि विश्व कप का आयोजन 18 सितम्बर से श्रीलंका में होगा।
sabhar pradeshtoday.com

No comments:

Post a Comment