Pages

Tuesday, January 29, 2013

कारगिल युद्ध की योजना से वाकिफ थे शरीफ

इस्लामाबाद : कारगिल को लेकर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खुलती ही जा रही है. पाक सेना के एक रिटायर्ड जनरल ने दावा किया है कि कारगिल अभियान के बारे में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पहले से सूचना थी. अब तक नवाज शरीफ ये कहते आए हैं कि कारगिल अभियान को लेकर तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने उन्हें अंधेरे में रखा था.
लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शाहिद अजीज ने कहा कि इस ‘दुस्साहस’ के पीछे चार लोग थे और शुरुआत में इसे सेना के अन्य कमांडरों से भी गोपनीय रखा गया था.
हाल ही में अजीज ने अपने लेख में माना था कि कारगिल अभियान में पाकिस्तानी सेना के जवान शामिल थे. इससे पहले पाकिस्तान इसे आतंकवादियों की करतूत बताता रहा है.
अजीज ने पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘डॉन’ को बताया, ‘साल 1999 में जब ये अभियान शुरू किया गया था, तो इसके बारे में सिर्फ मुशर्रफ, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अजीज, उत्तरी इलाके में फोर्स कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जावेद हसन और 10वीं कोर कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल महमूद अहमद जानते थे.’
अजीज ने कहा कि उन्होंने जो जानकारी इकट्ठा की थी, उसके मुताबिक इस अभियान को लेकर शरीफ पूरी तरह अंधेरे में नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर अवगत नहीं हूं कि शरीफ के साथ क्या जानकारी साझा की गई थी. एक अन्य जनरल ने मुझे बताया था कि अनौपचारिक चर्चा के दौरान शरीफ ने पूछा था ‘आप मुझे कश्मीर कब दे रहे हैं?’ इससे लगता है कि शरीफ पूरी तरह से अंधेरे में नहीं थे.’
इन्हें भी पढ़ें
sabhar shrinews.com

मलिक के बयान पर शाहरुख की चुप्पी पर सवाल

नई दिल्‍ली (एसएनएन): भारत सरकार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक के बयान पर बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने शाहरुख खान से बयान देने की अपील की है. गौरतलब है कि एक पत्रिका में शाहरुख खान के लिखे लेख के आधार पर रहमान मलिक ने भारत को शाहरुख को सुरक्षा देने की अपील की है. लेख में शाहरुख ने भारत के मुसलमानों की स्थिति के बारे में लिखा है.
चुप्पी पर उमा ने शाहरुख को लिया आड़े हाथ
मलिक के बयान पर शाहरुख की चुप्पी पर निशाना साधते हुए उमा ने कहा कि शाहरुख खान ने एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी करने वाले देश अमेरिका के खिलाफ कुछ नहीं बोला. उन्हें भारत में रहने में समस्या हो रही है. उमा ने कहा कि शाहरुख कहते हैं कि उनके पिता फ्रीडम फाइटर थे. इससे क्या हुआ ? जिन्ना भी तो फ्रीडम फाइटर थे. शाहरुख को मलिक को जवाब देना चाहिए. उमा ने पाकिस्तानी गृहमंत्री को भारत के बजाय पाकिस्तान की चिंता करने की नसीहत दी.
शिवसेना ने भी शाहरुख से चुप्पी तोड़ने की अपील की
शिवसेना ने भी मलिक के बयान पर शाहरुख से चुप्पी तोड़ने को कहा है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादक प्रेम शुक्‍ला ने कहा कि अब शाहरुख खान को बयान देना चाहिए और बताना चाहिए कि उनकी सुरक्षा की चिंता पाकिस्‍तान को करने की जरूरत नहीं है. शुक्ला ने कहा कि पाकिस्‍तान में उनके राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और खुद रहमान मलिक जितने सुरक्षित नहीं हैं, भारत में उससे कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं शाहरुख खान. शुक्ला ने कहा कि पाकिस्‍तान में जब सेना की बंदूकें तन जाती हैं तो आसिफ अली जरदारी को भागने के लिए विमान तैयार करना पड़ता है. पाकिस्‍तान में मस्जिद, दरगाह तक सुरक्षित नहीं हैं. मलिक का बयान भारत को बदनाम करने की साजिश है.
भारत की वजह से ही शाहरुख इतने बड़े सुपर स्टार
शिवसेना नेता प्रेम शुक्‍ला ने कहा कि पाकिस्तान भारत के मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान भारत में पैदा नहीं हुए होते, तो इतने बड़े स्‍टार नहीं होते. भारत में ही होने के कारण शाहरुख, सलमान और आमिर खान इतने बड़े स्‍टार हैं. वरना इस्‍लाम में तो फिल्‍मों में काम करना हराम है और पाकिस्‍तान में हाफिज सईद जैसे कट्टरपंथी कहां उन्‍हें ऐसा करने देते.
इन्हें भी पढ़ें
sabhar shrinews.com

ताजमहल तोड़ना हो तो मैं चलूंगा आगे: आजम

लखनऊ: यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खान के एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, मुजफ्फरनगर में बेरोजगारी भत्ता बांटने पहुंचे आजम ने कहा कि अगर ताजमहल गिराना हो तो वो आगे बढ़कर नेतृत्व करने को तैयार हैं. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि जब अयोध्या में विवादित ढांचे का मामला चल रहा था तो मैंने लोगों से कहा कि अगर ताज को तोड़ना हो तो मैं सबसे आगे चलूंगा.
दरअसल, आजम खान ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को निशाना बनाने के लिए ऐसा उदाहरण दिया. आजम का कहना था कि शाहजहां को कोई हक नहीं था कि जनता के पैसों से अपनी बेगम की याद में ताजमहल बनाकर फिजूलखर्ची करें. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को घेरते हुए आजम ने कहा, 'जैसे पब्लिक के पैसे से ताज बनाने का किसी को हक नहीं, उसी तरह मायावती को हक नहीं कि वो जनता के पैसे से हाथी बनवाएं’.
कभी समाजवादी पार्टी में रह चुके शाहिद सिद्दिकी ने आजम के बयान की आलोचना की है. सिद्दीकी ने कहा, 'आजम खान बयान देते वक्त शायद ये भूल गए कि हिन्दुस्तान में ताज के मायने क्या हैं. शायद उन्हें ये भी याद नहीं रहा कि देश के बाहर भी ताज को हमारी बड़ी पहचान के तौर पर देखा जाता है. आजम साहब शायद ये भी भूल गए ताज दुनिया के अजूबों में शुमार है और पूरा संसार उसके दीदार को तरसता है’.
इन्हें भी पढ़ें
sabhar shrinews.com

PM के लिए मोदी सबसे अच्छे : जेठमलानी

नई दिल्ली: 2014 में पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर बीजेपी में भूचाल आ गया है. पार्टी के कई नेता खुलेआम गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में कसीदे गढ़ रहे हैं. हालांकि कुछ नेता ये कह रहे हैं कि उचित वक्त और उचित फोरम पर इस बारे में ऐलान किया जाएगा. कुल मिलाकर मोदी पर बीजेपी और जेडीयू में बेचैनी बढ़ गई है.
मोदी सौ फीसदी सेक्युलर : जेठमलानी
यशवंत सिन्हा के बाद अब बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरते हुए उन्हें 100 फीसदी धर्मनिरपेक्ष बताया है. साथ ही कहा है कि नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं. हालांकि राम जेठमलानी ये कहना भी नहीं भूले कि वो फिलहाल मोदी के संपर्क में नहीं हैं.
जेठमलानी ने कहा कि वो पार्टी से सस्पेंडेड हैं. वो न तो नरेंद्र मोदी के संपर्क में हैं और न ही उन्होंने यशवंत सिन्हा से बात की है. ये उनका अपना विचार है. जेठमलानी ने कहा कि उनके मुताबिक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद के बेहतरीन उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि वो एक बात साफ कर देना चाहते हैं कि राजनीति में सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्षता, ये दो शब्द गाली बन गए हैं.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि अभी तो ये तय होना ही बाकी है कि चुनाव के पहले पीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए या नहीं.
शिवसेना की पसंद सुषमा, जेडीयू को मोदी कबूल नहीं
एनडीए की सहयोगी शिवसेना का कहना है कि सुषमा स्वराज पीएम पद के लिए उनकी पार्टी की पहली पसंद होंगी. वहीं जेडीयू का कहना है कि उन्हें मोदी किसी सूरत में कबूल नहीं होंगे. मोदी की उम्मीदवारी को खारिज करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया था. पार्टी बाला साहब के बयान पर आज भी कायम है.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मोदी का विरोध करते हुए कहा कि जिस नेता के साथ हम गुजरात में मिलकर चुनाव नहीं लड़ते. उस नेता के साथ हम देश में चुनाव कैसे लड़ सकते हैं. ये फैसला बीजेपी को करना है कि वो किसे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाएगी.
sabhar shrinews.com

एक महिला के 8 पति, वो भी भाई-भाई

मुरैना: मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे मुरैना से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे सराय छोला गांव में एक जाति और समूह विशेष के लोगों में बहुपति प्रथा का रिवाज सालों से चला आ रहा है. जहां पर परिवार के सभी भाई एक ही दुल्हन से ब्याह रचाते हैं.
शादी के बाद दुल्हन को बारी-बारी से सभी भाइयों के साथ रहना पड़ता है. ये रस्म यहां खुशी से नहीं बल्कि मजबूरी में निभाई जाती है क्योंकि ऐसा लड़कियों की कमी के चलते हो रहा है. इस गांव में बसे एक जाति और धर्म विशेष के लोगों में लड़कियों की कमी के चलते ये नियम बनाया गया है. इसके तहत गांव के जिस भी घर में लड़कों की संख्या एक से ज्यादा है वे सभी मिलकर सिर्फ एक ही लड़की से शादी करेंगे.
इसके चलते गांव के लगभग सभी घरों में एक ही बहू है, जबकि उसके पतियों की संख्या एक से ज्यादा है. यदि परिवार का कोई भाई अकेले शादी कर दुल्हन लाता है तो उस पर उसके भाइयों का भी बराबर का हक होता है. इस गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक उनके समाज में लड़कियों की कमी है. इसकी वजह से ऐसा हो रहा है. उसके मुताबिक पूरे गांव में गिने-चुने परिवार ही ऐसे हैं, जिनमें किसी लड़की का एक ही पति है. नहीं तो पिछले कुछ सालों में जिनती भी शादियां हुई हैं, उनमें हर लड़की के एक से ज्यादा पति हैं. कई लड़कियां तो ऐसी हैं जिनके आठ-आठ पति हैं, वो भी भाई-भाई.
sabhar shrinews.com

अश्लीलता के खिलाफ एकजुट हुए शिवसैनिक, नंगी महिलाओं के होर्डिंग्स फाड़े शिवसैनिकों ने

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जानसठ रोड फ्लाई ओवर पर महिलाओं की अश्लील फोटो लगे कंडोम के होर्डिंग्स को गुस्साये शिवसैनिकांे ने फाड़ डाला। इस दौरान अनेक शिवसैनिक मौजूद रहे। जानसठ रोड फ्लाई ओवर पर लग्जरी कण्डोम कम्पनी का अश्लील होर्डिग्स लगा हुआ था। जिसे आज गुस्साये शिव सैनिको ने फाड़ डाला। इस दौरान शिवसैनिक मनोज सैनी, डा. योगेन्द्र शर्मा, ललित मोहन शर्मा, विनोद पंवार उर्फ साधु, भुवन मिश्रा, रजनीश शर्मा, आदि अनेक शिवसैनिक मौजूद रहे।

विकलांगों ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सर्व विकलांग कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने मांग की कि देश प्रदेश के सभी विकलांगों को जीवनयापन भत्ता दिया जाये एवं जीवनयापन भत्ते की धनराशि विकलांगों के बैंक खातों में सीधी भेजी जायें। देश प्रदेश के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, सरकारी अर्द्ध सरकारी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, प्राविधिक कालेजों, शैक्षणिक संस्थानों, नगर निगम, नगर निकायों में विकलांगों को नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षित कोटा दिया जाये। गांव पंचायत सदस्य से लेकर विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा व राज्यसभा में भी दस प्रतिशत विकलांगों को आरक्षित कोटा दिया जाये। देश की तीनों सेनाओं में ट्रेनिंग कालेजों, तकनीकी ब्रांचों, मैडिकल ब्रांचों में भी विकलांगों को पांच प्रतिशत आरक्षित कोटा प्रदान किया जाये। देश के सभी मैडिकल अस्पतालों, डिस्पेंसरियों में विकलांगों को निःशुल्क इलाज किया जाये तथा स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाये। शैक्षणिक कालेजों, तकनीकी कालेजों, मैडिकल कालेजों में विकलांगों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाये व हास्टलों में आवासीय सुविधा प्रदान की जाये। प्रदेशों में विकलांग एवं निःशक्त जनों को मय आरक्षी के निःशुल्क यात्रा बहाल व प्रदान की जाये। देश प्रदेश के मंत्रियों एवं उच्चाधिकारियों को विकलांग एवं निःशक्त जनों की हरसम्भव सहायता-मदद हर हाल में किये जाने के आदेश पारित किये जाये जैसे कि दुर्घटना से शारीरिक क्षति का होना। विकलांगों एवं निःशक्त जनों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सहायतार्थ कम से कम दस लाख रूपये तुरंत दिये जाये। मृतक विकलांग एवं निःशक्तजनों को आश्रित परिवार से सदस्य को सरकारी नौकरी अवश्य दी जाये। औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत रहते हुए कर्मकार की दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग होने पर कर्मकार के आश्रित को कम से कम दस लाख रूपये व विकलांग को रूप्ये पांच लाख कारखाने या सरकार की ओर से तुरंत दिये जाये आदि विभिन्न मांगों को उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से रखा। इस दौरान सुरेन्द्र नागर एडवोकेट, मौ. आसिफ, आफताब आलम, धर्मवीर सिंह, आजम हाशमी, मौ. सावेज अहमद, अनिल कुमार, रोजूद्दीन, अली अहमद, हरिओम, चौ. इंद्रपाल सिंह, चौ. सुरेशपाल सिंह आदि मौजूद रहे

ग्राम सभा की भूमि पर तालाब, पोखर, चारागाह तथा कब्रिस्तान पर

अवैध अतिक्रमण हटाने की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करेः डीएम

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  डीएम सुरेंद्र सिंह ने एसडीएम व तहसीलदारों को पत्र लिखकर कडे़ निर्देश दिये कि ग्राम सभा की भूमि पर जैसे तालाब, पोखर, चारागाह व कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण हटाने की भौतिक प्रगति क फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी अवश्य करायें ताकि शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों को भी गम्भीरता से लें तथा राजस्व टीम को सक्रिय व प्रभावी बनाये। उन्होंने कहा कि ग्रामों के लेखपालों, सचिवों तथा ग्राम प्रधानों की भी नियमित बैठकंे आयोजित कर, शासन के समय पर जारी दिशा निर्देश से बैठक से अवगत कराये। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये कि अवैध कब्जों की शिकायत प्राप्त होेते ही त्वरित कार्रवाई करें और इसकी कार्रवाई से उन्हें अवगत कराये। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि 15 जनवरी तक प्राप्त 41 शिकायतों में से चालीस का निस्तारण किया जा चुका है इनमें से सदर तहसील के बीस शिकायतों में से 19 का निस्तारण किया गया है बुढ़ाना तहसील में प्राप्त छह शिकायतों में से छह, जानसठ तहसील में नौ शिकायतों में से नौ, तथा खतौली तहसील में से प्राप्त छह शिकायतों प्राप्त हुई थी इनमें भी सभी शिकायतों का निस्तारण हो चुका है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि ग्राम सभा की भूमि पर हो रहे कब्जों का अलग है रजिस्टर तैयार करें तथा इसी रजिस्टर पर अतिक्रमण हटाने की भी पूरी विवरण दर्ज करें तथा इस रजिस्टर की बैठक में अवश्य लाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अतिक्रमण व अवैध् कब्जा हटाने की कार्यवाही का अभियान के रूप में जारी रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी कार्यवाही की समीक्षा साप्ताहिक बैठक में करे तथा अभियान में ग्राम प्रधनों का सहयोग भी अवश्य करे।

जेलर को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मिशन नो क्राईम के पदाधिकारियो ने जेलर मिजाजी लाल यादव को उत्कृष्ट सेवाओ के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। वहंी मिशन नो क्राईम की टीम ने जेलर मिजाजी लाल यादव को प्रतीक चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. चौ. सेवाराम सिंह जेल अधीक्षक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मिशन नो क्राईम के पदाधिकारियांे ने जेलर एमएल यादव का माल्यार्पण कर उन्हें शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस दौरान नादिर राणा, शरद शर्मा, बबलू शर्मा, संदीप मलिक, इसराईल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

पेपर मिल मालिकों को डीएम ने चेताया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। इलाहाबाद मे चल रहे कुंभ मेले मे स्नान करने जा रहे लाखों श्रद्धालुओं व साधु समाज की भावनाओ के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने वहां स्वच्छ व निर्मल जल उपलब्ध्र कराये जाने का हर संभव प्रयास किया है। इसी संदर्भ मंे डीएम सुरेन्द्र सिह की अध्यक्षता मंे कलक्टेªट स्थित सभागार मे जनपद के पेपर मिल स्वामियो के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उददेश्य से बैठक मे मौजूद पेपर मिल स्वामियों व उद्यमियो को निर्देशित किया गया कि कुंभ मेले के मद््देनजर पेपर मिल स्वामी पेपर मिलो से निकलने वाले दूषित जल के उचित निस्तारण की व्यवस्था करें। इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई। बैठक में डीएम सुरेन्द्रसिह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मनोज सिह के अलावा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज अग्रवाल पेपर मिलों के स्वामी अक्षय जैन, प्रसुन्न अग्रवाल, गौरव, अभिनव कुमार सहित अनेक फैक्ट्री मालिक मौजूूद रहे।

युवक को पीटकर घायल किया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। मामूली विवाद में एक युवक को चार युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी कमरूद्दीन पुत्र बबरूद्दीन ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि जब वह अपने घर से जैन इंटर कालेज में किसी कार्यवश जा रहा था तो रास्ते में खडे तस्लीम ने उसे कहा कि रास्ता बंद है। रास्ता बंद होने का कारण पूछने पर तस्लीम ने अपने दो तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कमरूद्दीन के साथ सरियों व लाठी डंडों से मारपीट कर डाली। जिससे उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं पीडित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी एक सोने की अंगूठी, सोने की चैन व 2500 की नकदी भी कहीं पर गिर गयी। पीडित ने थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की।

गर्भपात कराने वाले डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अवैध तरीके से गर्भपात कराने वाले डाक्टरों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले से नगर के अनेक प्राईवेट अस्पताल संचालको मे हडकम्प मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर रोड निवासी रेलवे से रिटायर्ड सत्यपाल सिह के मकान में सुनील नामक व्यक्ति किरायेदार के रूप मे रह रहा है। बताया जाता है कि सुनील की पत्नि पुष्पा चार माह की गर्भवती थी। विगत 23 नवम्बर 2012 को अपने परिजनों के साथ वह नसीरपुर रोड स्थित राजपूत नर्सिग होम पर अवैध तरीके से गर्भपात कराने के लिए गई हुई थी। चर्चा है कि लाल बाग निवासी मैनपाल सिह पुत्र महेन्द्र सिह जो कि मानव कल्याण समिति का पदाधिकारी है। मैनपाल के अनुसार उक्त नर्सिग होम के समीप वह स्वयं तथा कुंवरपाल, रतेरू आदि अनेक लोग बैठे हुए थे। पुष्पा के चीखने की आवाज सुनकर जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो अधिक रक्त स्राव के कारण पुष्पा की मौत हो चुकी थी। अदालत के आदेश पर आरोपी डाक्टर मुकेश व डा.सीमा तथा दो अन्य लोगों के खिलापफ नई मन्डी थाने मे मामला दर्ज किया गया। इस मामले से अस्पताल संचालको ंमंे हडकम्प मचा हुआ है।

लूट करने वालेेे पुलिस गिरफ्त में

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डा. विरेन्द्र बहादुर सिह ने बताया कि पिछले कुछ समय से भौराकला, शाहपुर व बुढाना क्षेत्र में लगातार हो रही कैश लूट, मोटर साईकिल चोरी तथा सर्राफ व पशु व्यापारियों से हो रही लूट की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके निर्देशन मे एसपी क्राईम श्रीमति कल्पना सक्सैना तथा सीओ बुढाना शैलेन्द्र लाल के कुशल नेतृत्व में एसओ भौराकला ओपी चौधरी व एसओ शाहपुर पवन चौधरी को मय फोर्स के बढती हुई घटनाओं पर रोकथाम के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में एसओ शाहपुर व भौराकलां की टीम ने 28 जनवरी 2013 को अभियुक्त सोनू उर्फ भूरा पुत्र योगराज व जगत सिह पुत्र मांगेराम एवं बिलाल पुत्र फैजान निवासी सौरम को शिकारपुर के जंगल से मुखबिर की सूचना पर काली नदी पर दो तमंचो व कारतूसों गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम सोनू उर्फ भूरा पुत्र योगराज, जगत सिह पुत्र मांगेराम तथा बिलाल पुत्र फैजान हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो सीएमपी 14 कारतूस, 62 हजार रूपये नकदी, दो सोने की लौंग, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व वोटर आईडी कार्ड बरामद किए। पकडे़ गए बदमाशो ने 6 दिसम्बर 2012 को पशु पैठ से वापिस लौट रहे व्यापारियों से नकदी लूट ली थी। वहीं 29 दिसम्बर 2012 को सर्राफ विनोद वर्मा निवासी शाहपुर से कैश लूट तथा 24 जनवरी 2013 को बनत मे लगने वाली पशु पैठ से 73 हजार रूपये की लूट की घटना का इकरार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त सोनू उर्फ भूरा बीएससी द्वितीय वर्ष जाट कालेज बडौत का छात्र है जबकि अभियुक्त जगत सिह इंटरमीडिएट पास है। बिलाल पशु व्यापारी है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हंे जेल भेजने की तैयारी शुरू की है।

लाखों की अफीम सहित तस्कर पकडा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  थाना जीआरपी पुलिस ने अफीम तस्कर को लाखो की कीमत की अफीम के साथ धर दबोचा।
जनपद के मुजफ्फरनगर थाना जीआरपी प्रभारी पंकज लवानिया के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की थी कि देहरादून बान्द्रा टेªन मंे सवार दो युवक कोटा (राजस्थान)  से हरिद्वार मंे अफीम की तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना पर जीआरपी प्रभारी ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहंुची देहरादून-बान्द्रा टेªन मंे सवार दो युवको मंे से एक युवक को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार पकडे गए युवक ने अपना नाम मध्यप्रदेश निवासी मोहन बैरागी पुत्र रामकिशन बैरागीे बताया जो लगभग साढे तीन किलो अफीम के साथ कोटा से हरिद्वार तस्करी करने के लिए जा रहा था। पुलिस के अनुसार पकडी गई अफीम की कीमत लाखो मे बताई जा रही है। इस दौरान एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा।

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत आने से गुस्साये परिजनों व ग्रामीणो ने जिला चिकित्सालय में जोरदार हंगामा किया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी बसपा नेता व मौजूदा ग्राम प्रधान नफीस का पुत्र मौहम्मद आलम शाह उर्फ लाल्ला कल देर शाम गांव में कालू की आटा चक्की पर बैठा हुआ था इसी बीच बाईक सवार दो अज्ञात युवकों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर काफी हंगामा भी हुआ था। बसपा सांसद कादिर राणा सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया था। आज सुबह उस समय जिला अस्पताल में अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने जिला चिकित्सालय पहंुचे मृतक के परिजनो को गलत पीएम रिपोर्ट सौंप दी गई। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने किसी प्रकार मामला शान्त कराया। बाद में इस मामले में थाना ककरौली में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मेहराजुद्दीन तेवड़ा व उसके परिजनों सहित सात अभियुक्तों के खिलाफ हत्या की रिपार्ट आलम ने दर्ज कराई। सपा जिला महासचिव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज होने से जनपद की राजनीति गर्मा गई है। उल्लेखनीय है कि  सपा जिला महासचिव के खिलाफ जनपद सहित अनेक जनपदों में 25 मामले दर्ज हैं जिनमें गुंडा एक्ट, हिस्ट्रीशीट सहित लूट, हत्या व अपहरण के अनेक मामलेे दर्ज हैं।

सहकारी बैंक के चुनावों में वंदन वर्मा व प्रमोेद त्यागी विजयी, हंगामे के बीच डीएम ने संभाली स्थिति

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पद हेतु सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कालेज के छात्रावास में वोट डाले गये। जिनमें मतदान के उपरान्त विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी। चार डायरेक्टर डा. विनोद, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, श्रीमती मछला देवी व वंदना वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। घोषित परिणामों में ऊन, कैराना से अरूण तोमर ने 75 मतों में से 68 मत लेकर रिकार्ड स्थापित किया। विशेष समिति से वेदपाल सिंह ठेकेदार, खतौली से     अशोक कुमार, बघरा व शाहपुर से इंदरपाल जसोई, शामली, थानाभवन व चरथावल से र्ध्मेन्द्र प्रधन कासुपुर व अशोक चरथावल, पुरकाजी से प्रदीप कुमार विजयी घोषित किये गये। इसके अतिरिक्त वृतिक से मुदित वर्मा तथा एडवोकेट सर्किल से ठा. अनूप सिंह विजयी घोषित किये गये।
जिला सहकारी बैंक चेयरमैन हेतु 14 डायरेक्टर अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कयास लगाये जा रहे है कि पूर्व चेयरमैन वंदना वर्मा चेयरमैन पद की प्रमुख दावेदार है और उन्हें सत्ता पक्ष के कई नेताओं का समर्थन प्राप्त है लेकिन घोषित चुनाव परिणामों में एक खेमा सक्रिय हो गया है जोकि वंदना वर्मा की जगह दूसरे को चेयरमैन बनाने का इच्छुक है। आने वाले 24 घंटे चेयरमैन प्रत्याशी की भूमिका में विशेष भूमिका अदा करेंगे। शामली जिला पंचायत की तरह यह चुनाव भी दिलचस्प हो सकता है। यदि समाजवादी पार्टी के नेता एक मंच पर बैठकर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन का निस्तारण करते है तो चुनाव की स्थिति नहीं बनेगी ऐसा कुछ लोगों का मानना है। इस चुनाव में भी भीतरघात का खतरा सता रहा है। एग्रीकल्चर क्षेत्र से नसीम मियां उर्फ कमरूज्जमा विजयी घोषित किये गये।

पिस्टल दिखाकर बाइक व मोबाइल लूटा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने एक युवक की बाइक व मोबाइल लूट लिया।
जानकारी के अनुसार जिला बागपत के फैजापुर निनाना निवासी कपिल कुमार गत रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क पर अपनी पल्सर बाइक नम्बर संख्या यूपी11एसी/5489 पर सवार होकर काम हेतु जा रहा था। तभी वहां मौजूद दो बदमाशों ने उसे हाथ देकर रोक लिया तथा उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित युवक ने थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये हैं।

Sunday, January 27, 2013

झोपडी में खाना मिले या ना मिले हर झोपडी में होगा लैपटॉपः रामआसरे विश्वकर्मा


 
सच्चे समाजवादी थे महेन्द्र सिंह भल्ला
सहारनपुर (अलर्ट न्यूज)। घर में चाहे बिजली हो या ना हो, घर में पीने को पानी हो या ना हो, चाहे खाने के लिए भोजन का इन्तजाम हो या ना हो सोने के लिये बिस्तर हो या न हो परंतु हर उस घर व झोपडी में लैपटॉप होगा जिसका बच्चा हाईकूल व इंटर पास कर चुका होगा। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के पूर्व उच्व शिक्षा राज्यमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने सच्चे समाजवादी महेन्द्र भल्ला की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बोलते हुए कहीं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व उच्व शिक्षा राज्यमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने दिल्ली रोड स्थित महारानी पैलेस में आयोजित स्व0 महेन्द्र सिंह भल्ला की 16वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित कर वहां मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा  कि महेन्द्र भल्ला सच्चे समाजवादी थे। उन्हांेने कहा कि महेन्द्र भल्ला एक ऐसे समाजवादी थे जो गरीब व बुर्जुगों पर यदि कहीं भी अत्याचार, या जुर्म होता देखते तो वह वहीं पर विरोध करना शुरू कर देते थे। उन्होंने कहा कि पुराने समाजवादियों की जिंदगी अभाव में बीती है परंतु वो अभाव पॉकिट या धन का रहा है। परंतु उनका संघर्ष कभी कम नहीं हुआ और वह हमेशा संघर्ष करते रहे है और जिस विचारधारा के साथ वो जनता के बीच से निकलते थे वो कभी कम नहीं हुआ है। उनके अंदर कभी हीनता की भावना नहीं पनपी है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हमारे नेता जो सदा गरीबों व आम जनता के लिए लडाई लडते रहे महेन्द्र भल्ला थे उनके मन में भी कभी भी हीनता की भावना नहीं रही। इसी बात का असर उनके साथ दिखाई देता था कि सहारनपुर में कितना भी बडा अधिकारी हुआ वह महेन्द्र भल्ला से खौफ खाता था। उन्होंने कहा कि महेन्द्र भल्ला के नाम से एक प्रस्ताव उनके यहां भिजवाये ताकि वह सरकार में उसे पास कराकर सहारनपुर के एक चौराहे का नाम महेन्द्र भल्ला के नाम पर भल्ला चौक रखा जाये ताकि आने वाली पीढी भी यह जान सके कि आखिर इस चौराहे का नाम भल्ला क्यों रखा गया और ये महेन्द्र भल्ला कौन थे और उनका समाज के लिए क्या योगदान रहा?

महेन्द्र भल्ला की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे जनसमूह को पूर्वजों की याद दिलाते हुए कहा कि याद रखना जो कौमे पूर्वजों के इतिहास से सबक लेने का प्रयास नहीं करते वो कौमे मिट जाती है।

उन्होंने कहा कि हमें महेन्द्र भल्ला से सीख लेनी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ समाजवादी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की यह पहली सरकार है जो पूर्ण बहुत से आयी है और यह भी पहली बार हुआ है कि समाजवादी पार्टी ने जो वायदे अपने चुनावी घोषणा पत्र में उत्तर प्रदेश की जनता केे साथ किये थे वह उसने दस माह में ही लागू कर अखिलेश सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है जिसने 10 माह के अंदर ही मुफ्त शिक्षा, मुफ्त सिंचाई, मुफ्त दवाई  सहित छात्रवृत्ति तक दी है। उन्होंने कहा कि पढाई  व दवाई के साथ साथ मुफ्त बिजली की टयूबवैलोें के पानी व नहरों का पानी भी फ्री देने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते कहा कि प्रदेश के अंदर चाहे वह गरीब की ही क्यों न हो हर घर व झोपडी में जहां हाईस्कूल, इंटरमीडिएट पास करने वाला बच्चा रहता हो चाहे उस घर व झोपडी में खाने का सामान हो या न हो बिजली हो या ना हो चाहे पानी हो या न हो सोने के लिये बिस्तर हो या न हो इतना ही नहीं चाहे उस झोपडी में खाने का इंतजाम हो या ना हो वहां पर उस घर के पढने वाले बच्चे के हाथों में लैपटॉप जरूर होगा।
रामआसरे से पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र राणा ने भी महेन्द्र भल्ला को श्रृद्धासुमन अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी और उन्हें सच्चा प्रखर समाजवादी बताया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक ब्रिजेश शर्मा व अलर्ट न्यूज के सम्पादक नरेश कुमार विश्वकर्मा सहित सैंकडों समाजसेवी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भी स्व0 महेन्द्र भल्ला को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धालजि दी। इस दौरान मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव जगपाल दास, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, राकेश गुप्ता, बेहट चेयरमैन शाह महमूद,  ज्योति प्रसाद, अशोक कुमार एडवोकेट, तेज सिंह, नरेश प्रधान भगवानपुर, मीना चौधरी, रविन्द्र धीमान हरिद्वार, जगपाल पांचाल डोईवाला, मुजफ्फरनगर से देशपाल पांचाल, संजीव पांचाल, दीपचन्द ठेकेदार, सत्यपाल विश्वकर्मा एवं महिलाओं सहित अन्य समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दुष्यन्त कुमार मुन्ना ने किया।

दुर्घटना में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। तेज गति व लापवाही के साथ आ रहे बाईक सवार युवकों ने दलित व्यक्ति को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी उपचार से पूर्व मौत हो गई। कस्बा भोपा निवासी दलित प्रकाश पुत्र भरतू कस्बे में राजवाहे के समीप अपने पशुओं को चुगा रहा था। इसी बीच कस्बा निवासी शादाब पुत्र हाजी महबूब व आस मौहम्मद पुत्र शफीक दो बाइकांे पर सवार होकर तेज गति व लापरवाही के साथ आ रहे थे। जिन्हांेने प्रकाश को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना भोपा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसओ भोपा मेहर सिह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहंुचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रकाश को उपचार के लिए पीएचसी भोपा भेज दिया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनो मे रोष व्याप्त है। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनांे मंे शोक व्याप्त है। पुलिस ने आरोपियांे के खिलाफ तहरीर लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

आग से दो बच्चियों की मौत, एक घायल

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गरीबी मौत का कारण बन गई। जाड़े से बचने के लिए बिछौने की जगह ईख की पत्ती बिछाई गई थी जिसमें रोटी बनाने के चूल्हे से उठी चिंगारी से आग लग गई जिसमें दो बच्चा जिंदा जल गये जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना खतौली क्षेत्र में स्थित कस्बा खतौली के मौहल्ला भूड में साजिद व शौकीन रिक्शा चालक रहते हैं। जिन्होंने गरीबी व तंगहाल के चलते रूई के कपड़े न होने के कारण जमीन पर ईख की पत्ती बिछाई थी जिससे बच्चों को रात में सोते समय ठंड न लगे अर्थात बिछोने के रूप में पत्ती का बिछौना बनाया गया था। कमरे के बाहर खाना बनाने के लिए खुली रसाई बनाई गई थी जिसमें खाना बनाने के बाद बची आग से चिंगारी उठी और हवा के सहारे कमरे में बिछी ईख की पत्तियों में जा लगी। जिससे   पांच वर्षीया नरगिस पुत्री साजिद व आठ वर्षीया आएशा पुत्री शौकीन की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कु. अक्सा पुत्री शौकीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से मौहल्ले में कोहराम मच गया।

आखिर सपा में क्या हैं गौरव स्वरूप?, सपा जिला महासचिव बैठे पत्रकार दीर्घा में

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। क्या मंत्री चितरंजन स्वरूप का पुत्र होना या मुजफ्फरनगर सीट से सपा द्वारा अपना प्रत्याषी घोशित करना ही गौरव स्वरूप के कद में इतना बड़ा इजाफा कर रहा है। जिला प्रषासन द्वारा आयोजित बड़े सरकारी कार्यक्रमों में बाकायदा मंच पर गौरव स्वरूप का स्थान निर्धारित होता है। ये वही गौरव स्वरूप हैं जिन्हें दो माह पहले जिनकी डीएम सुरेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का साथ देने पर जमकर क्लास ली थी और बाद में डीएम ने गौरव स्वरूप को अपने कार्यालय में बुलाकर इस पर चर्चा की थी। लेकिन बाद में स्थिति बदली और हर सरकारी कार्यक्रम में गौरव स्वरूप अपने पिता राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप के साथ मंच पर विराजमान रहते हैं। गौरव स्वरूप सपा में किसी भी पद पर नियुक्त नहीं है और उनका लोकसभा टिकट भी अधर में लटका हुआ है ऐसे में जिला प्रषासन गौरव स्वरूप को इतनी अहमियत क्यों दे रहा है यह चर्चा का विशय बना हुआ है। सपा जिला महासचिव मेराजुद्दीन तेवड़ा के लिए मंच पर जगह नहीं थी और वे पत्रकार दीर्घा में ही बैठे रहे।

बिना नेम प्लेट वाले भी चढे़ मंच पर

घंटों तक अधिकारी बदलते रहे नामपट

मुजफ्फरनगर। आजम खां के कार्यक्रम में मंच पर दस कुर्सियां लगाई गई थी जिनमें आजम खां व चितरंजन स्वरूप सहित डीएम तथा एसएसपी के अलावा छह सात अन्य सपा नेताओं के लिए बाकायदा स्थान निर्धारित किया गया था। लेकिन वीरेन्द्र सिंह व अनुराधा चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। सपा महानगर अध्यक्ष के लिए मंच पर कोई स्थान निर्धारित नहीं था लेकिन वह भी लपकते हुए मंत्री आजम खां के साथ मंच पर चढ़ गये और एक कुर्सी पर विराजमान हो गये।

आजम ने कराया घंटों इंतजार

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज) एक बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में मंत्री आजम खां पहुंचे दोपहर साढ़े तीन बजे। इससे वहां मौजूद सैंकड़ों छात्राएं, अभिभावक, बेरोजगारी भत्ता पाने वाले युवक व महिलाएं कई घंटे कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार करते रहे। कार्यक्रम में पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं रही। घंटों तक पत्रकार भी पीने के पानी को जूझते रहे।

कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज) प्रदेश के ताकतवर कैबिनेट मंत्री आजम खां के कार्यक्रम के चलते आज नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। महावीर चौक से सुजडू चुंगी तक सरकुलर रोड पर जगह जगह पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग की गई थी। केन्द्रीय विद्यालय परिसर में सैंकड़ों पुलिसकर्मी लगाये गये थे। फायर बिग्रेड व 108 एम्बुलैंस तैनात की गई थी। इसके अलावा खुफिया विभाग के भी दर्जनों अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैनात किये गये थे। नगर के तीनों थानों के अलावा दर्जनों थानों की पुलिस भी आजम खां के कार्यक्रम के लिए नगर में तैनात की गई थी।

शाहजहां की तुलना मायावती से की आजम ने

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज) मंत्री आजम खां अपने बयानों के चलते हमेशा विवादों में रहते हैं। आज भी उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस का जिक्र अपने भाषण में किया और कहा कि जब बाबरी मस्जिद तोड़ी गई तो भाई भाई का दुश्मन हो गया था। आजम ने कहा कि शाहजहां द्वारा अपनी प्रेमिका मुमताज महल की याद में बनाये गये ताजमहल को अगर वही भीड़ तोड़ती तो मैं उनके साथ खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति होता। आजम ने शाहजहां व मायावती की तुलना करते हुए कहा कि जहां शाहजहां ने सरकारी खजाने से अपनी प्रेमिका की याद में ताजमहल का निर्माण कराया वहीं मायावती ने भी प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी आदमकद मूर्तियों व हाथियों तथा पार्कों के निर्माण में सरकारी खजाना खाली कर दिया। आजम खां ने कहा कि विवाद उनका साथ नहीं छोड़ते हैं लेकिन ऐसी खबरों से मैं चर्चाओं में रहता हूं।

इन पैसों से मोबाइल नहीं खरीदना

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज) तीस तीस हजार रूपये की सहायता राशि पाई छात्राओं को नसीहत करते हुए आजम खां ने कहा कि इन पैसों से मोबाइल मत खरीदना। इस राशि को अपने भविष्य की पढ़ाई के लिए लगाना। मंत्री आजम खां की नसीहत छात्राओं पर कितना असर करेगी यह बाद की बात है लेकिन आजम खां ने छात्राओं को नसीहज जरूर दे डाली।

सफेदपोश डाक्टर भ्रूण हत्या के लिए जिम्मेदार: आजम खां

हमारी बेटी उसका कल, पढ़ें बेटियां बढ़े बेटियां योजना के बांटे चैक



सैंकड़ों बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते के चैक भी मिले, कुछ भी बनना मायावती न बनना: आजम

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रदेश के संसदीय कार्य व नगर विकास मंत्री ने केन्द्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों छात्राओं को हमारी बेटी उसका कल व पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां योजना के तहत तीस तीस हजार रूपये के चैक वितरित किये। इसके अलावा 468 पुरूष व 65 महिलाओं के बेरोजगारी भत्ते के एक एक हजार रूपये के चैक भी दिये गये।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने अपने दस माह के कार्यकाल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की छात्राओं को टेबलेट व लैपटाप देने के साथ ही दो अन्य योजनाओं हमारी बेटी उसका कल तथा पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां योजनाओं के तहत लाखों छात्राओं को तीस तीस हजार रूपये देने की घोषणा की थी। उसी के तहत विभिन्न जनपदों में छात्राओं को उक्त चैक दिये जा रहे हैं। आजम खां ने कन्या भ्रूण हत्या पर अफसोस जताते हुए कहा कि सफेदपोश डाक्टरों व सभ्य समाज के लोग भ्रूण हत्या के जिम्मेदार हैं। आजम खां ने कहा कि डाक्टरी की पढ़ाई करने के बाद ईमानदारी से इलाज करने का वायदा करने वाले डाक्टर ही कन्या भ्रूण हत्या के असल जिम्मेदार हैं। उन्होंने ऐसे डाक्टरों को सींखचों के पीछे भेजने को कहा। उन्होंने छात्राओं से कहा कि उक्त धनराशि तुम्हारा हक है कोई भीख नहीं है। इस पैसे को अपनी पढ़ाई में लगाओ और जीवन में तरक्की करो।
आजम खां ने कन्याओं से कहा कि पढ़ लिखकर इंजीनियर व डाक्टर बनना लेकिन मायावती नहीं बनना। मायावती पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सात साल की बसपा सरकार में बसपा सुप्रीमो ने प्रदेश के बजट का आधा रूपया अपनी मूर्तियों व हाथियों के पत्थर में लगा दिया। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में मायावती सरकार ने किसानों की कमर पर हथौड़ा मारने का काम किया है। माया सरकार में किसानों की अधिकांश खाद नेपाल बेच दी गई।
आजम खां ने कहा कि लगभग पैंतीस साल पहले मेरठ के एक थाने में माया त्यागी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था उस घटना के समय कांग्रेस आरोपी पुलिसकर्मियों के समर्थन मे ंआ गई थी जिससे चौ. चरण सिंह भी कुछ नहीं कर पाये थे। उन्होंने कहा कि अगर उस समय देश की जनता खड़ी हो गई होती तो दिल्ली गैंगरेप जैसी घटना नहीं होती।
नगर विकास राज्य मंत्री चितरंजन स्वरूप ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने हर वायदे को पूरा कर रही है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, विधायक नवाजिश आलम ने कहा कि अखिलेश यादव की दस माह की सरकार में प्रदेश में मूलभूत परिवर्तन हुआ है। कार्यक्रम में एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, राजकुमार यादव, महानगर अध्यक्ष अंसारी आढ़ती, गौरव स्वरूप, दीपक बंसल, इलम सिंह, बालेश पाल, सतेन्द्र सैनी, तौफीक राही, युवा नेता पवन बंसल, दीपक बंसल, जिला महासचिव मेराजुद्दीन तेवड़ा,, सतेन्द्र सैनी, पूर्व सभासद अनिल जैन, डीएम सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी डा. बीबी सिंह, सीडीओ रविन्द्र गोडबोले, एडीएम वित्त राजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन मनोज कुमार सिंह, सीएमओ डा. वीके जौहरी, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी, डीआईओएस आरके तिवारी, बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह सहित दर्जनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संचालन तहसीलदार सदर रजनीकांत पांडे ने किया। इससे पूर्व छात्रा अनन्या व छात्र रवीश ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये।

Friday, January 25, 2013

सनसनीखेज खुलासाः ...तो आज आजाद होता सरबजीत

सनसनीखेज खुलासाः ...तो आज आजाद होता सरबजीत
चंडीगढ़. पाकिस्तान की जेल में 19 साल से बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह शायद आज आजाद होता। सुप्रीम कोर्ट में दायर रिव्यू पिटीशन में स्पेशल जज के सामने दिए गए उसके बयान शामिल नहीं किए गए। उसके बयान 3-10-1991 को दर्ज किए गए थे, जो इस केस का रुख पलट सकते थे।
सरबजीत का केस लड़ रहे पाकिस्तानी वकील ओवैस शेख ने शनिवार को चंडीगढ़ में एक किताब रिलीज करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा कि सरबजीत के खिलाफ तीन केस थे। उसका कन्फेशनल बयान किसी भी केस में नहीं लिया गया। सरबजीत से पूछे गए कुछ सवालों से साफ पता चलता है कि उस पर जुर्म कबूल करवाने के लिए दबाव बनाया गया था।
वे बयान, जो सरबजीत ने स्पेशल जज के सामने दिए थे
स्पेशल जज: क्या तुम्हें बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई है?
उत्तर: नहीं। यह सच नहीं है।
स्पेशल जज: क्या तुमने 28-7-1990 को बस में थैला रखा था?
उत्तर: नहीं। 
स्पेशल जज: क्या तुम जानते हो कि बस में ब्लास्ट हुआ था?
उत्तर: विस्फोट के बारे में मैं कुछ नहीं जानता। मैं उस समय भारत में था।
स्पेशल जज: क्या यह सच है कि तुमने 8-9-1990 को जज के समक्ष 5 जगहों पर ब्लास्ट की बात स्वीकार की थी?
उत्तर: नहीं, मुझे किसी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया गया। कागजात पर मेरे दस्तखत भी नहीं हैं।
स्पेशल जज: केस तुम्हारे खिलाफ क्यों है?
उत्तर: इस केस में 31-8-1990 को मंजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मिनिस्ट्री ने उसे छोड़ दिया। उसकी जगह मुझे फंसा दिया। 
स्पेशल जज:  तुम्हें और कुछ कहना है?
उत्तर:  मैं बेगुनाह हूं।
19 साल में इतनी बदल गई सूरत
सरबजीत के वकील ओवैस शेख ने शनिवार को भास्कर कार्यालय आकर सरबजीत का हालिया फोटो दिखाया। अवैस ने कहा कि सरबजीत राजनीति का शिकार बने है।
sabhar dainikbhaskar.com

पाकिस्‍तानी जेल में भारतीय कैदी को पीट-पीट कर मार डाला

पाकिस्‍तानी जेल में भारतीय कैदी को पीट-पीट कर मार डाला 
लाहौर. जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कैदी को बुरी तरह से पीटने से उसकी मौत हो गई है। चमेल सिंह नाम का भारतीय लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद था और उसकी पांच साल की सजा पूरी होने वाली थी। हाल ही में एलओसी पर दो भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। इसके बाद भी पाकिस्तान गंभीर नहीं हुआ है। 
रिपोर्टों के मुताबिक उसे जेल के स्टाफ ने दो दिन पहले बुरी तरह से पीटा था जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और दो दिन बाद उसने दम तोड़ डाला। पाकिस्तानी की मीडिया रिपोर्ट में इसी जेल से रिहा हुए वकील तहसीन खान के हवाले से कहा गया है कि उसने 15 जनवरी को जेल स्टाफ को भारतीय कैदी को पीटते हुए देखा था। तब चमेल सिंह जेल में कपड़े धो रहा था। इसके बाद लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दो दिनों बाद भारतीय कैदी की मौत हो गई थी। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने 15 जनवरी को भारतीय कैदी की लाहौर में मौत के बारे में औपचारिक तौर पर सूचित किया था। हालांकि उन्हें मौत की वजह के बारे में  नहीं बताया गया। आगे पढ़िए बॉर्डर पर कैसे चौकस रहते हैं भारतीय जवान-
पाकिस्‍तानी जेल में भारतीय कैदी को पीट-पीट कर मार डाला
54 भारतीय सैनिक बंद हैं पाकिस्तान की जेल में
1965 और 1971 के युद्ध के बाद से पाकिस्तान की जेलों में 54 भारतीय सैनिक बंद हैं। यह आंकड़ा 2012 में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया था। भारत ने कई बार पाक के सामने इस मुद्दे को उठाया है लेकिन पाक हर बार अपनी जेलों में 1965 और 1971 के युद्धबंदियों की बात होने से इंकार करता रहा है। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में दिए लिखित जवाब में कहा था कि दोनों युद्धों के बाद से लेकर आज तक 54 सैनिक लापता हैं। इनके पाकिस्तान की जेलों में बंद होने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री ने कहा था कि गुम सैनिकों के रिश्तेदारों ने जून 2007 में पाकिस्तान की दस जेलों का दौरा किया था। हालांकि इस दौरे में शामिल लोग पाक जेलों में भारतीय सैनिकों के होने की बात का पक्के तौर पर पता नहीं लगा सके थे।  
पाक सैनिकों की हाल ही में एलओसी पर की नापाक हरकत के बाद सीमा पर उपजे तनाव के बीच भास्कर ने अपने चार संवाददाताओं को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर की विभिन्न चौकियों की चौकसी का जायजा लेने भेजा।
पाकिस्‍तानी जेल में भारतीय कैदी को पीट-पीट कर मार डाला
जैसलमेर
हाई अलर्ट पर बीएसएफ यहां बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। उधर पाकिस्तान ने सैनिकों व रेंजरों की छुट्टियां रद्द की हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पाकिस्तानी इलाके में सैनिकों की हलचल देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में चल रहे युद्धाभ्यास पर गई सेना वापस बुला ली गई है। कश्मीर की घटना को लेकर जिस तरह से भारत में माहौल बना हुआ है उसे देखकर पाकिस्तानी सेना भी युद्ध जैसी संभावना को देखते हुए चौकस हो गई है।
पाकिस्‍तानी जेल में भारतीय कैदी को पीट-पीट कर मार डाला
बीकानेर
हाई अलर्ट पर बीएसएफ सूरज निकले चार घंटे बीत चुके हैं, बॉर्डर पर कोहरा है। वॉच टावर पर खड़े जवान पाकिस्तानी रेंजर्स की हरकतों पर दूरबीन से नजर रखे हैं।
पैदल, ऊंट सवार और डॉग स्क्वॉड अलग-अलग पेट्रोलिंग कर रहे हैं। कंपनी कमांडर जिप्सी से प्रत्येक वॉच टावर पहुंचकर चौकसी कर रहे जवान से पल-पल की खबर ले रहे हैं। सीमा पर हालात सामान्य है लेकिन मुस्तैद जवान किसी भी हालात से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। 
-बीकानेर से नवीन शर्मा की रिपोर्ट
sabhar dainikbhaskar.com

आईपीएस अधिकारी बनकर गैस कनेक्शन लेने पहुंचा लेकिन धरा गया

जयपुर.प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे एक युवक को रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए नाजायज तरकीब दिखाना महंगा पड़ गया। वह पुलिस अफसर की वर्दी पहनकर एजेंसी पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मी को उस पर शक हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 
 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. गिर्राज लाल ने बताया कि आरोपी वरुण भारद्वाज (24) निवासी अग्रवाल फार्म, मानसरोवर है। वह पिछले कुछ माह से चित्रकूट, वैशाली नगर में रहता है। 
 दोपहर करीब 2:30 बजे वह बाइक पर आईपीएस की वर्दी में गांधीपथ पर गैस एजेंसी में पहुंचा। वहां मौजूद  रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात हैडकांस्टेबल राजूलाल ने वरुण से पूछा- एसपी साहब आप कहां तैनात हैं। सकपकाए वरुण ने खुद को दिल्ली इंटेलीजेंस में एसपी होना बताया। फिर खुद के मोबाइल फोन से किसी को फोन कर कहा कि उसे थाने ले आओ मुझे उसका रिमांड लेना है। 
 वरुण के बातचीत के तरीके व उसे बाइक पर देखकर राजूलाल को शक हुआ। उसने स्पेशल टीम में तैनात एक एएसआई से फोन पर बातचीत कराने का प्रयास किया, लेकिन वरुण ने उसे धमका दिया और बाइक पर चला गया।
 
रु.1200 में वर्दी, रु.500 में बैज.. बन बैठा एसपी
 
निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग के छात्र रहे वरुण ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता राजकीय सेवा में अकाउंटेंट हैं। वह परिवार से अलग रहता है। उसे गैस सिलेंडर चाहिए था, इसलिए वह आईपीएस की वर्दी पहनकर कनेक्शन लेने एजेंसी पर गया था। 
 वर्दी के बारे में पूछने पर बताया कि अक्टूबर में रिजर्व पुलिस लाइन चांदपोल के सामने एक दुकान से 12 सौ रु. में पुलिस की वर्दी सिलवाई, करीब पांच सौ रु. में आईपीएस के बैज, टैग, टोपी व डंडा खरीदा था। थाना प्रभारी महमूद खान भी वर्दी में देख चौंके, फिर कार्ड दिखाने को कहा। वरुण घबराया तो पकड़ लिया और कहा- चलिए एसपी साहब आपसे तो थाने जाकर ही आगे की बातें करेंगे।
sabhar dainikbhaskar.com

आईएएस अधिकारी की बेटी पर लगा आरोप, पिता पहले ही कर चुके हैं बड़ी करामात!

आईएएस अधिकारी की बेटी पर लगा आरोप, पिता पहले ही कर चुके हैं बड़ी करामात!
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में आरोपी एवं उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला की बेटी को दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। 
प्रदीप शुक्ला की बेटी पॉउलोमी पाविनी शुक्ला को टर्मिनल थ्री के डिपार्चर विंग पर तैनात इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सौंपा था। पॉउलोमी पर अमेरिका जाने के लिए फर्जी वीजा का इस्तेमाल करने का आरोप है।
हालांकि साकेत कोर्ट ने उसे पचास हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है। एयरपोर्ट पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि उसे फर्जी वीजा किसने मुहैया कराया और उसने अमेरिका जाने के लिए फर्जी वीजा का इस्तेमाल क्यों किया?
आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पॉउलोमी एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-101 से न्यूयॉर्क जाने के लिए टर्मिनल थ्री पहुंची थी। इस फ्लाइट को 22 जनवरी की मध्य रात्रि रवाना होना था।
पासपोर्ट और वीजा की जांच के दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट के पेज संख्या 35 पर लगे यूएस वीजा पर शक हुआ। तफ्तीश के दौरान वीजा फर्जी पाया गया।
इमिग्रेशन अधिकारियों को जब यह पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित एनएचआरएम घोटाले में आरोपी प्रदीप शुक्ला की बेटी है तो सभी सकते में आ गए।
sabhar dainikbhaskar.com

विवाद में नाक की हड्डी तोड़ी


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पैसे के लेनदेन में मैकेनिकों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक मैकेनिक की नाक की हड्डी टूट गयी। ग्राम सांझक निवासी असलम टैक्ट्रर मैकेनिक है तथा शामली बस स्टैंड पर दुकान कर रखी है। पड़ौस के ही दुकानदार मुस्तकीम व काला का असलम से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। असलम का आरोप है कि आज सुबह जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तो उक्त दोनों दुकानदार उसकी दुकान पर आये और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। विरोध् करने पर उक्त दोनों ने असलम की नाक पर लोहे की छड़ से हमला कर उसकी नाक की हड्डी तोड़ दी। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयेाजन

महिलाएं अपने अधिकारों को पहचानें: रमा जैन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला प्रशासन के जन गण मन सप्ताह के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण सुरक्षा जागरूकता सप्ताह सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज रमा जैन ने कहा कि महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों को पहचानें तथा समाज में बदलाव के लिए प्रयासरत रहें। महिला का दर्जा समाज में बराबरी का दर्जा है। महिलाओं को इसका अहसास होना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन गण मन सप्ताह के दौरान जिला पंचायत सभागार में महिला सशक्तिकरण सेमिनार में जनपद के अनेक बु़िद्धजीवी महिलाएं व विभिन्न पदों पर आसीन महिलाएं शामिल हुंई तथा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। प्रभारी डीएम व सीडीओ रविंद्र गोडबोले, सीएमओ डा. वीके जौहरी ने महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए महिला योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डीजीसी सिविल माधुरी सिंह, एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति चचंल सक्सेना, डा. ज्ञानेंद्र, डा. पंथ, डा. प्रवीण चोपड़ा, डा. गीताजंलि वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य विभागों में कार्यरत महिलाएं, समाजसेवी महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन डा. गीताजंलि वर्मा ने किया।

दिल्ली से रोजाना करोड़ों का माल इधर उधर

वाणिज्य कर विभाग की मिलीभगत से हो रहा है गोरखधंधा, पीपी सिंह ने पकड़ा नम्बर दो के माल से भरा ट्रक

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी से वाणिज्य कर की चोरी कर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों में सैंकड़ों ट्रक माल रोजाना भेजा जा रहा है लेकिन मुजफ्फरनगर सहित अनेक जनपदों के वाणिज्य कर अधिकारी इस मामले में आंखें मूंदे हुए हैं। चांदी का जूता वाणिज्य कर अधिकारियों के सिरों पर चढ़कर बोल रहा है। नम्बर दो के माल से भरा एक ट्रक जनपद में उतरवाने के लिए वाणिज्य कर अधिकारी दस हजार रूपये वसूलने में लगे हैं वहीं दिल्ली से उत्तराखंड नम्बर दो का माल ले जाने वाले ट्रकों से भी भारी मात्रा में वसूली हो रही है। इस मामले में जब असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह से संवाददाता ने बात की तो उनका जवाब था कि हम इस मामले की रोकथाम में लगे हैं लेकिन गौरीपुर चैकपोस्ट से नम्बर दो का माल लदी उक्त गाड़ियां दिल्ली से हरियाणा प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश में घुस जाती हैं और मुजफ्फरनगर से वाया देवबन्द होकर उत्तराखंड में प्रवेश कर जाती हैं। असल बात यह है कि इस गोरखधंधे में जनपद के कई बड़े ट्रांसपोर्टर दोनों हाथों से माल बटोरने में लगे हैं तथा वाणिज्य कर विभाग को लाखों रूपये रोजाना का चूना लगा रहे हैं। कई बड़े ट्रांसपोर्टर भी इसमें शामिल हैं।
इसी संदर्भ में वाणिज्य कर के सचल दस्ते ने असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह के नेतृत्व में जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में नम्बर दो के माल से भरा ट्रक यूके-07सीए/5524 पकड़ा तथा उसे मीरापुर पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया था। उक्त ट्रक में एक्साइज व वाणिज्य कर की चोरी करके लाया गया लगभग बीस लाख रूपये का सामान जब्त किया गया। उक्त सामान में ड्राई फ्रूट्स, बीड़ी व इलैक्ट्रिक सामान शामिल है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक दिल्ली से हरियाणा के रास्ते बागपत की गौरीपुर चैक पोस्ट से होते हुए वाया मुजफ्फरनगर उत्तराखंड में प्रवेश करने वाला था। इस मामले में भी कई ट्रांसपोर्टर फीलगुड करने में लगे रहे। वाणिज्य कर विभाग के सक्रिय व जुझारू असिस्टेंट कमिश्नर पीपी सिंह ने उक्त ट्रक को पकड़ कर उस पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा निर्धारित पेनल्टी लगाई। इस मामले से दिल्ली से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में बिना कागजों के फर्जी तरीके से ट्रकों द्वारा कर चोरी करके कीमती साामान लाने वाले माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। इससे पहले भी कई बार नगर में कई स्थानों पर उक्त नम्बर दो के माल से भरे बड़े गोदामों पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने छापामारी करके करोड़ों रूपये का माल जब्त किया है तथा लाखों रूपये की पेनल्टी वसूली है।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर हुई पिटाई

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। युवती के साथ छेड़छाड़ करने के साथ-साथ युवती के भाई द्वारा विरोध करने पर युवकों ने युवती के भाई को मारपीट कर घायल कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के कस्बा चरथावल निवासी एक युवती ने थाना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने भाई मुजम्मिल के साथ बस में सवार होकर चरथावन से मुजफ्फरनगर में आंखों के डाक्टर से मिलने के लिए आई हुई थी। बस से उतरने के बाद शामली स्टैंड पर पहुंचने पर दो बाइकों पर सवार उक्त युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए उस पर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। उससे क्षुब्ध होकर उसके साथ चल रहे उसके भाई ने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने युवती के भाई के साथ जमकर मारपीट कर डाली। युवती का आरोप है कि आरोपियों युवकों ने शराब का सेवन भी किया हुआ था। पीड़िता ने थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

कम्पोजिट विद्यालय का शुभारम्भ किया चितरंजन स्वरूप ने

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित नये कम्पोजिट विद्यालय का उद्घाटन नगर विकास राज्यमत्रंी चितरंजन स्वरूप ने किया। सरवट पीर पर बेसिक शिक्षा परिषद ने एक ऐसे कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण किया है जिसमें प्राईमरी व जूनियर कक्षाओं का अत्याधुनिक भवन बनाया गया है। मंत्री चितरंजन स्वरूप ने शिलापट का अनावरण कर बिल्डिंग का उद्घाटन किया और उन्होंने विभाग के कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि सपा विधायक नवाजिश आलम, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राजकुमार यादव आदि नेता रहे। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने इस दौरान आधार योजना की पुस्तिका का विमोचन कराया और आज जिन बच्चों का जन्मदिन था उनका केक काटकर समारोह में जन्मदिन भी बनवाया। सभी जन प्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा विभाग में सुधार व बीएसए की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। बीएसए ने प्रगति आख्या पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम का संचालन तेजपाल सिंह मलिक व संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षक नेता, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम सुरेन्द्र सिंह बने माईलस्टोन

शुक्रवार को डीएम हुए बेस्ट इलैक्ट्रोल प्रैक्टिसज अवार्ड से सम्मानित

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रदेश के कई आईएएस अधिकारी बेहतर कार्य करने के मामले में माईलस्टोन साबित हो चुके हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने और जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इन अधिकारियों ने मन लगाकर ऐसा काम किया कि जिसने मिसाल प्रस्तुत की है। जनपद के डीएम सुरेंद्र सिंह व आईएएस अधिकारी कामिनी रतन चौहान को चुनाव आयोग भारत निर्वाचन आयोग बेस्ट इलैक्ट्रोल प्रैक्टिसज अवार्ड से 25 जनवरी को आज सम्मानित किया गया तो जनपद में खुशी का माहौल बन गया। टीवी पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख नगरवासी अपने डीएम को उप राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत होते देख बेहद खुश हुए। सृजनात्मक सोच के धनी ये अधिकारी अन्य कई क्षेत्रों में भी बेहतर काम करने के लिए उत्तर प्रदेश में जाने जाते हैं।
 यह प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार भारत के चुनाव आयोग द्वारा संचालित होता है। डीएम सुरेन्द्र सिंह के साथ ही आईएएस कामिनी रतन चौहान को भी संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया। शुक्रवार को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है और इस नेशनल अवार्ड के लिए उत्तर प्रदेश के दो बडे अधिकारियों का नाम आना अपने आप में गौरव की बात है। मतदाताओं की जागरूकता के लिए युवा आईएएस सुरेन्द्र सिंह ने फिरोजाबाद में डीएम रहते हुए एक ही दिन में सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मत डालने के लिए जागरूक किया था। उन्हीं की मेहनत का परिणाम था कि फिरोजाबाद में मत प्रतिशत बेहद ही अच्छा रहा था। वहीं बुलदंशहर की डीएम रही कामिनी रतन चौहान ने भी मतदाताओं की जागरूकता के लिए अनेक कीर्तिमान स्थापित करने वाले जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये। उन्होंने उस समय मतदाताओं की सोच को व्यापक रूप देने और मत डालने के लिए सबसे बड़ी रंगोली बनवाकर कीर्तिमान स्थापित किया था। पूरे देशभर में स्तरीय व  ईमानदारी से चुनाव संचालन के लिए यह जो राष्ट्रीय अवार्ड है इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर करीब साठ आईएएस अध्किारियों काचयन किया गया था। बाद में इन सभी की पहले राउंड में प्रतियोगिता कराई गयी। बाद में प्रदेश के तेरह आईएएस अधिकारियों का चयन नेशनल अवार्ड की दौड़ के लिए अंतिम चरण में किया गया। अंतिम चरण में देशभर से तीन आईएएस अधिकारियों को नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया। जिसमें जनपद के वर्तमान डीएम सुरेंद्र सिंह को प्रथम स्थान मिला है। इसके अतिरिक्त भरूच (गुजरात) की डीएम अवंतिका ओलक और मेघालय के आईएएस प्रवीण बख्शी को द्वितीय स्थान जबकि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज और झाबुआ की डीएम श्रीमती जय कियावत को तृतीय पुरस्कार दिया गया है। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने चुनाव प्रबंधन व मत प्रतिशत बढाने के अतिरिक्त भी अनेक कार्यो में कीर्तिमान स्थापित किया है। वे इससे पहले भी मनरेगा योजना में भी बेहतर कार्य कर प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर जिले में तालाबों की सुरक्षा का प्रोजेक्ट लागू किया। जिससे तालाबों की जमीन को सुरक्षित करने उन्होंने अवैध कब्जों से बचाने के लिए एक अच्छी योजना बनाई थी। उन्होंने फिरोजाबाद में भी तालाबों के चारों ओर खाई खुदवाने की योजना बनाई थी जिससे वहां कोई पहुंच न सके। इसके अलावा उन्होंने पौधारोपण कराकर क्षेत्र को हरा भरा करने की योजना लागू करने से कई शहर अवैध कब्जे से मुक्त हो गये हैं। मनरेगा योजना में भी उनके प्रयासों से रोजगार में इजाफा हुआ। उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने भी डीएम के इस प्रोजेक्ट की सराहना की है और जल्द ही उत्तर प्रदेश शासन इस प्रोजेक्ट का अधिकृत शासन आदेश जारी करने वाला है। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने जनपद में रहते हुए शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराया। भारत के स्वाधीनता संग्राम, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता व क्लीन सिटी ड्राइव जैसे सृजनात्मक कार्य इस बार इस गणतंत्र दिवस के मौके पर सप्ताह भर चलाये। यही नहीं डीएम सुरेंद्र सिंह ने जनपद में अपने स्तर से शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य विकास, बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध जन जागरूकता पर्यावरण सुरक्षा पोलिथीन मुक्त समाज व अन्य कुछ अलग हटकर ऐसे विकास कार्य किये है जो उनको उत्तर प्रदेश में अन्य अध्किारियों से अलग पहचान दिलाते है। डीएम सुरेंद्र सिंह का मानना है कि एक कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी का यह दायित्व है कि वह जनकल्याण कार्य पारदर्शी रूप से करे। जिसमें शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे तभी सुंदर समाज की स्थापना जन सहयोग से हो सकेगी।

बेटा होने के बाद बदलकर दे दी बेटी


महिला अस्पताल में जमकर हंगामा, सीएमएस ने मामले में चुप्पी साधी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। महिला जिला अस्पताल में शुक्रवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ जब एक रिक्शा चालक की पत्नी को बताया गया कि उसको बेटा हुआ है लेकिन बाद में उसको डिलीवरी के बाद बेटी दी गयी। इस घटना के बाद रिक्शा चालक और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि उनके घर में बेटा पैदा हुआ था।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर निवासी आस मौहम्मद रिक्शा चालक है। उसकी पत्नी बानो को गत रात्रि प्रसव पीडा हुई थी। उसके बाद उसे महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसको रात्रि में एक बच्चा हुआ। उसे सूचना दी गयी कि उसे लड़का हुआ है। उसकी बधाई और खुशी में कई नर्स और स्टाफ उसे बधाई के रूप में मिठाई खाने हेतु पैसे भी ले गये। एक नर्स ने तो दो सौ रूपये भी बच्चा होने के बाद खुशी से ले लिये और बच्चे को उसके पास सुला गये। सुबह होने पर जब बानो ने बच्चे को उठाकर देखा तो वह लड़का नहीं बल्कि लड़की थी जबकि उसको बताया गया था कि उसे बैटा पैदा हुआ है। इस बात पर महिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। उसके पति आस मौहम्मद व पड़ौसियों ने हंगामा करते हुए बच्चा बदलने का आरोप अस्पताल प्रशासन पर लगाया। अस्पताल के एक डाक्टर ने कहा कि नर्स ने ईनाम के चक्कर में शायद झूठ बोल दिया होगा कि बेटा हुआ है लेकिन इस परिवार में लड़की ही हुई थी यह स्वास्थ्य विभाग का कहना है। सीएमएस ने इस सम्बन्ध में बात करने से इंकार कर दिया।

Thursday, January 24, 2013

फरार युवती महाराष्ट्र से बरामद

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बारह दिन पूर्व तीन सगे भाईयों के साथ अपने घर से फरार हुई एक युवती के कारण पुलिस के लिए अच्छा खासा सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए उक्त युवक युवती को महाराष्ट्र स्थित एक होटल से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस युवक युवती की डाक्टरी के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी निवासी दलित ब्र्रह्म की बेटी विगत 12 जनवरी को अपने घर के पास लगे सरकारी नल से पानी भरने के लिए गई हुई थी कि इसी बीच गांव के ही शादाब, गुलशाद व शाहनवाज पुत्रगण नफीस उसे बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गए थे। मामला गैर सम्प्रदाय का होने के कारण यह घटना भोपा पुलिस के लिए भी अच्छा खासा सिरदर्द बनी हुई थी। जिसके चलते युवती की बरामदगी की मांग को लेकर उसके परिजनों ने भोपा थाने व एसएसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अच्छा खासा हंगामा खड़ा किया था। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी गुलशाद को पकड़ कर जेल भेज दिया था। वहीं पुलिस ने उसके भाई शादाब व युवती को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक होटल के कमरे से धर दबोचा। पुलिस ने शादाब व उक्त युवती को डाक्टरी के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतल जलाया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा हिंदू आतंकवाद का नाम लिये जाने पर हिंदू संगठनों सहित भाजपा में उबाल है। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला दहन किया गया। शिंदे ने तीन दिन पूर्व यह कहकर आग फैला दी थी कि आरएसएस एवं भाजपा के कैम्पों में हिंदू आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है। रूड़की रोड कार्यालय पर एकत्रित होकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में शिव चौक, झांसी की रानी होते हुए टाउन हाल पहुंचे जहां जोरदार नारेबाजी के बीच शिंदे के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक देवव्रत त्यागी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की नीति अपनाती है। पी चिदबंरम के बाद सुशील कुमार शिंदे का बयान उसकी तुष्टीकरण नीति की मानसिकता का परिचायक है। युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नितिन मलिक ने कहा कि हिंदू आतंकवाद का नाम लेकर शिंदे ने हिंदू समाज को अपमानित किया है। इस बयान के बाद स्वयं गृहमंत्री का भारत प्रेम पर प्रश्न चिन्ह लगा है। हिंदुस्तान में हिंदुओं को अपमानित करना राष्ट्रद्रोह है इसलिए सुशील कुमार शिंदे को तत्काल गृह मंत्री पद से हटा देना चाहिए। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष वैभव त्यागी एवं जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी ने कहा कि सुशील शिंदे का बयान बेहद आपत्तिजनक है। ऐसे लोग देशभक्त की बजाए देशद्रोही हैं। नगर अध्यक्ष सुनील दर्शन व युवा नेता शरद कपूर ने गृह मंत्री के बयान की निंदा की और भर्त्सना करते हुए कहा कि और अधिक समय तक देश के नौजवानों को ऐसा बयान देकर भ्रमित नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम में सभासद बिजेन्द्र पाल, विजय शुक्ला, डा. देशबंधु तोमर, महेन्द्र आचार्य सत्यपाल पाल, विकास पंवार, रामपाल टेलर, ठा. रामभूल सिंह, अशोक टांक, प्रमोद मित्तल, विकास आर्य, महेन्द्र सिंह, अमित अहलावत, गोपाल माहेश्वरी, रूपेन्द्र सैनी, लक्ष्मण सिंह, सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, रमेश खुराना, सुनील तायल, श्याम सिंह सैनी, अतुल सैनी, राजेश मोघा, अशोक वर्मा, अतुल सैनी, सरिता अरोरा, अमिता चौधरी, सुषमा पुंडीर आदि मौजूद रहे।

सहकारी बैंक चुनाव में भी दिखेगा वीरेन्द्र का जलवा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। डीसीडीएफ चुनावों मंे जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के भाई सुबोध त्यागी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह का दबदबा भी जिला सहकारी बैंक चुनाव मंे स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। नाम वापसी के बाद जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पद की स्थिति साफ हो गई है और एक बार फिर वीरेन्द्र सिह प्रमुख नेता के रूप मे उभरकर सामने आऐ हैं। शामली जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रतिष्ठा के चुनाव मंे अपने पुत्र मनीष चौहान की जीत दर्ज कराने के बाद उनका कद राजनैतिक गलियारों में बढ़ गया है। ज्ञात हो कि मनीष चौहान की जीत के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह को बधाई दी। अब जहां एक ओर सपा का एक खेमा अलग थलग पड़ गया है।

वन्दना वर्मा के पुनः चैयरमेन बनने की राह हुई आसान

कुल्लन देवी, संदीप मलिक सहित कई के नामांकन निरस्त

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के लिए आगामी तीस जनवरी को होने वाले चुनाव में पूर्व चेयरमैन वन्दना वर्मा के पुनः चैयरमेन बनने की राह आसान हो गई है। आज नाम वापिसी के साथ साथ कई नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिए गए। जिनमें मुख्य रूप से कुल्लन देवी, संदीप मलिक, गौरव के साथ अनेक नामांकन त्रुटि पूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिए गए। जिससे ठाकुर विरेन्द्र सिह की पत्नि श्रीमति मछलादेवी निर्विरोध डायरेक्टर चुन ली गई। साथ ही वन्दना वर्मा व प्रमोद त्यागी भी निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित हो गए हैं। विनोद जैन के पुत्र विपुल जैन ने विशेष समिति से अपना नाम वापिस ले लिया है। इस तरह अनक इस तरह अनेक डायरेक्टर जहां निर्विरोध चुन लिए गए। वहीं दूसरी ओर नामांकन रदद होेने से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे उम्मींदवार बाहर हो गए हैं। सहकारिता मे विशेष जानकारी रखने वाले मुदित वर्मा की पकड जनपद मे मजबूत बताई जा रही है।

सिपाही की मौत पर विभाग में शोक

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जनपद के पुलिस विभाग मंे उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब रिजर्व पुलिस लाईन मंे तैनात एक सिपाही की अचानक तबियत खराब हो जाने उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। यह दुखद समाचार जैसे ही अन्य विभागीय अध्किारियों व कर्मचारियो को मिला तो उनमें शोक की लहर दौड़ गई।
जनपद सहारनपुर के कस्बा बेहट निवासी रमेश चन्द पुत्र दाताराम पिछले कुछ समय से जिला मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाईन में तैनात थे तथा वे एक मिलनसार व व्यवहारिक व्यक्ति थे। पुलिस सूत्रांे के अनुसार आज सुबह अचानक सिपाही रमेश चन्द की तबियत बिगड़ जाने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हंे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुखद घटना से पुलिस विभाग में शोक छा गया। विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। समाचार मिलते ही एसपी सिटी राजकमल यादव, सीओ सिटी संजीव वाजपेयी, आरआई व अन्य अधिकारी भी जिला चिकित्सालय पहंुच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

पुलिस को गुमराह करने वाले दो को दबोचा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। पुलिस को गुमराह कर हत्या के मामले में मनघडंत कहानी सुनाने वाले दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। जिन्होंने पुलिस के समक्ष हत्या करना स्वीकार किया है। विगत पांच जनवरी को चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निरधना निवासी शहराना की गला काटकर निर्मम हत्या कर उसका शव खेतों में डाल दिया गया था। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतका के परिजनो ने हत्या के मामले मे कस्बे के कुछ युवकों पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन वहीं दूसरी ओर चरथावल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। पुलिस के शव की सुई मृतका के परिजनों के इर्द-गिर्द घूम रही थी। जिसके चलते पुलिस ने मृतका शहराना के भाई मुन्तजीर व शेर अली को सुबह निरधना से धर दबोचा। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान हिरासत मे लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन का चाल चलन कुछ ठीक नही था। उन्होेेेेेेेेेेेेेने पूर्व मे भी कई बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह समझ नही रही थी। घटनाक्रम के अनुसार पांच जनवरी को शहराना किसी काम से चरथावल बाजार मे गई हुई थी, चरथावल से वापिस लौटते समय वे उसे उठाकर जंगल मे ले गए और दरांती से उसकी गला रेत कर हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।