Pages

Tuesday, August 28, 2012

भूमि संरक्षण विभाग में घपला उजागर 63 लाख रूपये मनरेगा के नाम पर निकाले

एसडीएम सदर ने मारा कार्यालय में छापा

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। विकास भवन पहले से ही समाज कल्याण विभाग के करोड़ों के घपले के मामले में चर्चा मंे है वहीं विकास भवन स्थित भूमि संरक्षण विभाग में भी 63 लाख रूपये के गोलमाल का समाचार है। आज भूमि संरक्षण विभाग में घोटाले के मामले में एसडीएम सदर एसबी सिंह ने छापा मारा तथा कार्यालय के कागजात देखे तथा कुछ कागज अपने कब्जे में लिये।
डीएम सुरेन्द्र सिंह को मंगलवार में किसी ने सूचना दी कि भूमि संरक्षण विभाग में भी गोलमाल हुआ है। डीएम ने एसडीएम सदर को निर्देष दिये कि तुंरत भूमि संरक्षण विभाग में छापामारी करो। एसडीएम के भूमि संरक्षण कार्यालय में पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। एसडीएम को पता चला कि अगस्त माह में 65 लाख रूपये का बजट मनरेगा के लिए आवंटित हुआ था। लेकिन हाल ही में स्थानान्तरित भूमि संरक्षण अधिकारी भारतेन्दु सिंह ने स्थानान्तरण होने के बाद रिलीव होने से पहले 25 अगस्त 2012 में उक्त 65  लाख रूपये में से 63 लाख रूपये की धांधली के मामले में एसडीएम ने कागजात अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम के छापे से भूमि संरक्षण कार्यालय में हड़कम्प मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment