Pages

Thursday, August 30, 2012

सूबे की सरकार पर बागपत के बहाने अजित के निशाने

लखनऊ. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्नी और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने यूपी सरकार से एनसीआर डीबी को बागपत और बड़ौत क्षेत्न को विकसित किए जाने संबंधी रिपोर्ट देने की मांग की है। सीएम अखिलेश यादव को भेजे पत्न मे सिंह ने कहा है कि बागपत जिला भी एनसीआरडीबी में आता है। 2021 तक इसे विकसित करने की क्या योजना है। पत्न की प्रति उन्होंने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्नी कमलनाथ को भी भेजी है। 
बागपत से सांसद सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि एनसीआरडीबी में आने के बावजूद बागपत क्षेत्न में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एनसीआरडीबी सदस्य नैनी जयशिलान ने 16 अगस्त को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को एक पत्न लिखकर बुनियादी आवश्यकताओं  की जानकारी दी थी। उनका कहना था कि दिल्ली से मात्न 30 किमी दूर होने के बावजूद बागपत क्षेत्न अति पिछडा है।
sabhar dainikbhaskar.com

No comments:

Post a Comment