Pages

Wednesday, August 29, 2012

नदी में बस बही, 17 यात्री सुरक्षित बचे

सागर | मध्य प्रदेश में जारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और पुल पर से पानी बह रहा है। इन हालातों में पुल पार करने की कोशिश में कई स्थानों पर हादसे हो रहे हैं। सोमवार की देर रात को सागर जिले में बखरई नदी में बस बह गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है वहीं 17 यात्रियों को बचा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को कर्रापुर से नीमोन गांव जा रही बस के चालक ने बखरई नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी पार करने की कोशिश की। बस जैसे ही पुल के बीच पहुंची तभी पानी का बहाव बस को बहा ले गई। इस समय बस में चालक व परिचालक सहित कुल 18 यात्री सवार थे।
यह हादसा बहेरिया थाना क्षेत्र में हुआ। नदी में बस बहने की जानकारी मिलते ही जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे, और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कुछ यात्री स्वयं तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे वहीं अन्य को राहत व बचाव दल ने बचा लिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवींद्र चौकसे के अनुसार बस में एक शव मिला है। मृतक की पहचान गौरी राम अहिरवार के रूप में हुई है। चालक व परिचालक हादसे के बाद से फरार हैं।
sabhar pradeshtoday

No comments:

Post a Comment