Pages

Sunday, August 26, 2012

पांच साल के लिए बंद हो सकता है ब्रिटिश संसद भवन

लंदन 
ब्रिटेन के संसद भवन को मरम्मत कार्य को लेकर पांच साल तक के लिए बंद किए जाने की संभावना है। इस पर तीन अरब पौंड खर्च होगा। संडे टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक ब्रिटेन की संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कामंस’ और ऊपरी सदन ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार खाली कराया जाएगा। खबर के मुताबिक इस सिलसिले में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन मरम्मत के लिए संसद भवन को बंद करने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। यह कहा गया है कि यदि इस विकल्प को स्वीकार किया जाता है तो मरम्मत के दौरान संसद का सत्र पास स्थित बिग बेन के एक चैम्बर में चल सकता है।
अखबार ने कहा है कि जिन अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है उनमें पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर को खाली करना और एक नये संसद भवन का निर्माण करना या गर्मियों की छुट्टियों के दौरान इसके मरम्मत कार्य को जारी रखना शामिल है। हाउस ऑफ कामंस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अधिकारी इस भवन को लंबे समय तक दुरूस्त रखने के विकल्प के लिए शुरुआती अध्ययन कर रहे हैं। इस शुरुआती अध्ययन पर हाउस ऑफ कामंस और हाउस ऑफ लार्ड्स द्वारा साल के अंत में विचार किये जाने की उम्मीद है।’’
sabhar प्रभासाक्षी

No comments:

Post a Comment