Pages

Monday, August 27, 2012

मुजफ्फरनगर के नागरिक बेहाल, ट्रैकिफ पुलिस केवल वसूली में लगी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज) नासूर बन चुके जाम से नागरिक पूरी तरह आजिज आ चुके हैं। सड़को पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण नगर का कोई भी चौराहा व सड़क ऐसी नही है जहां पर आये दिन जाम न लगता हो। जिला प्रशासन व यातायात पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही न करने के कारण लगने वाले जाम ने नागरिको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज कचहरी गेट पर लगने वाले जाम में जहां एक अधिकारी की गाड़ी काफी देर तक फंसी रही। वहीं दूसरी ओर जाम में फंसे दो वाहन चालको में पहले निकलने के लिये लात घूंसे भी चले। वैसे तो नगर में जाम लगना आम बात हो गयी है लेकिन बारिश के बाद तो जाम का आलम और भी बदतर हो जाता है। बारिश के बाद लगने वाले जाम से तो आम नागरिक पैदल भी नहीं निकल पाता।
नगर की पहचान बन चुके जाम से हर कोई परेशान है। आये दिन लगने वाले जाम के कारण एक ओर जहां स्कूली बच्चो सहित सभी परेशान है वही जाम में फंसने के कारण हायर सेंटरो को जाने वाले गंभीर मरीज भी दम तोड़ देते हैं। नगर का कोई भी चौराहा, मुख्य सडक ऐसी नहीं है जहां आये दिन जाम न लगता हो। अतिक्रमण के कारण संकरी हो चुकी सड़कें वाहनों का बोझ सहन नहीं कर पा रही है। आज कचहरी गेट पर लगने वाले जाम से हर कोई तिलमिला गया। वहीं कचहरी गेट के साथ-साथ नगर के शिवचौक, झांसी की रानी, महावीर चौक, रूडकी रोड आदि पर घंटों तक जाम की स्थिति देखी गयी। वहीं नगर के कचहरी रोड पर घंटो तक लगे इस जाम में एक अधिकारी की गाड़ी भी काफी देर तक फंसी रही। इतना ही नही गाड़ी का ड्राईवर काफी देर तक हूटर बजाता रहा, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला। कचहरी गेट पर लगे जाम में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक इंडिका चालक व बाईक सवार में काफी देर तक लात घूंसे चले। बाद में एक कांस्टेबिल ने दोनो को समझा बुझाकर शंात कराया।जाम में फंसने के कारण एक ओर जहां छोटे छोटे बच्चे बिलबिलाते रहे। वहीं दूसरी ओर हायर सैंटरो को रैफर किये जाने वाले मरीज भी तड़पते हुए दिखायी दिये। जिला प्रशासन व यातायात पुलिस द्वारा दावे तो काफी किये जाते है, लेकिन अभी तक किसी भी योजना कोे अमली जामा नही पहनाया गया है। कई माह पूर्व शुरू की जाने वाली वन वे ट्रैफिक व्यवस्था भी लापरवाही के कारण पूरी तरह दम तोड़ चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा कई बार नगर के स्कूल संचालकों, डाक्टरों, व्यापारियों सहित अन्य संस्थानों के संचालको के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग की जा चुकी है लेकिन किसी के कान पर जूं नही चली। इतना ही नही व्यापारियों द्वारा सड़कांे पर अतिक्रमण करने के कारण दिन प्रतिदिन जाम की समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है। दूसरी ओर जाम लगने में आम नागरिक भी अपना पूरा सहयोग कर रहे है क्योंकि पहले निकलने की होड़ में वाहन चालक गलत साइड से निकलने में भी गुरेज नही करते।

No comments:

Post a Comment