Pages

Tuesday, August 28, 2012

हजारों किसानों ने किया वीके सिंह व वीएम सिंह का मुजफ्फरनगर पहुचने पर भव्य स्वागत


मुजफ्फरनगर डांक बंगले पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरदार वीएम सिंह, जनरल वीके सिंह एवं विकास बालियान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। किसानों के अधिकारों व हितों के लिए सडकों से कोर्ट तक लडाई लडकर किसानों को उनकी फसलों का का वाजिब मूल्य दिलाने वाले एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वी.एम. सिंह तथा हाल ही सेवानिवृत्त हुए व अपनी ईमानदारी और साफगोई के लिए अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह मंगलवार को दोपहर जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम मंसूरपुर पहुंचे जहां पर उनका राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल संयोजक विकास बालियान व उनके समर्थकों सहित भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने सरदार वीएम सिंह जिन्दाबाद, जनरल वीके सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया और दो दर्जन से ज्यादा गाडियों में सवार होकर किसान व उनके समर्थक उन्हें मुजफ्फरनगर की ओर लेकर रवाना हुए। मंसूरपुर से मुजफ्फरनगर तक पूरा रास्ता सरदार वीएम सिंह जिन्दाबाद, जनरल वीके सिंह जिन्दाबाद व जब तक दूखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, राष्ट्रीय एकता जिन्दाबाद, किसान एकता जिन्दाबाद के नारों से सडके गूंजती रही। ग्राम सूजडू से उनके साथ सैंकडों बाइकों पर सवार होकर उनके समर्थक उनके काफिले के आगे-आगे हाथों में सरदार वीएम सिंह व वीके सिंह के पोस्टों की बनी तख्तिया लेकर चल रहे थे। नुमाईश ग्राउण्ड पहुंचने पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और में डांक बंगला पहुंचे जहां से वह करीब 15 मिनट बाद शिवचौक के लिए रवाना हुए और शिवचौक पर पहुुंचकर उन्होंने विशेष आरती में भाग लिया और बाद में वह टाउन हाल सिंह पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौ. चरण सिंह व देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले आजाद हिन्द फौज के जन्मदाता सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारिता में मील का पत्थर समझे जाने वाले वैदिक प्रताप सिंह भी वीएम सिंह के साथ आये थे। गेस्ट हाउस में शॉल उढाकर तीनों अतिथियों का स्वागत किया। उनके साथ इकबाल अहमद ने भी तीनों अतिथियों को शॉल उढाकर सम्मानित किया। सत्यप्रकाश रेशू ने तीनों अतिथियों को जनपद की ओर से मुमेन्टों भेंटकर स्वागत किया। अन्ना हजारे आंदोलन से जुडे लोगोें ने भी सैंकडों किसानों के बीच शिव चौक पर अपनी उपस्थित दर्ज करायी। मीनाक्षी चौक पर सिटी सैंटर के सामने उर्दू वेलफेयर कार्यक्रम से जुडे हाजी मेहरबान और हाजी कलीम अहमद ने भी सैंकडों लोगों के साथ उनका स्वागत किया। वहीं यह भी उल्लेखनीय रहा है कि सैंकडों मुसलमानों के बीच पंडित विष्णु शर्मा ने शंकनाद के साथ कार्यक्रम को ओर भी भव्य बना दिया। इसके उपरांत वी.एम. सिंह व वी.के. सिंह भारी समर्थकों के साथ देवबंद नवीन मंडी स्थल पहुंचकर विशाल किसान पंचायत को सम्बोधित करेंगे।
इस दौरान विकास बालियान मंडल संयोजक, विराज तोमर, डा. उदयवीर सिंह मनोज सहावली, अंकुर तोता, उज्जवल नेता, चौ. धर्मवीर राठी, चौ. तेजराम राठी, चौ. यशपाल राठी, चौ. सतेन्द्र राठी, जितेन्द्र सिंह कुश्ती कोच, सचिन धीमान पत्रकार, नन्दकिशोर, राहुल गोयल, सत्यप्रकाश रेशू, स्वराज पंवार, यशपाल सिंह रहमतपुर, जावेद कसेरवा, राजेन्द्र फौजी, मा. विजय सिंह, कलीम अहमद, विष्णु शर्मा, देवी सिंह सिम्भालका, मुन्ना सभासद, आसिफ खान, दिलावर सिंह, प्रेमपाल सिंह, संदीप मलिक, प्रदीपी बुपाडा, मोहित सभासद , टीटू बोपाडा, श्यामलाल सिंह चेयरमैन, कपिल सोन्टा, परमेन्द्र कुटबा, जयविन्दर फौजी सहित सैंकडों किसान व अन्य समर्थक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment