प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
दतिया जिले के भांडेर स्थित पंडोखर आश्रम पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। धाम के बाहर से एक कट्टा, तीन कारतूस और शराब की बोतलें मिली हैं। धाम पर उपस्थित प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक रात्रि करीब साढ़े बजे अज्ञात करीब एक दर्जन आरोपियों ने आश्रम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। आश्रम पर उपस्थित लोगों ने घेराबंदी की, जिससे हमलावर घने जंगलों में भागने में सफल हो गए। आश्रम के बाहर चार हथियारबंद बदमाशों को भागते हुए देखा गया। दूसरी बार इस तरह आश्रम पर हमला किया गया है। घटना की सूचना पर रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरे के कारण घटनास्थल का ठीक से मुआयना नहीं हो सका। धाम के बाहर आज सुबह एक कट्टा, कारतूस, शराब की बोतलें तथा बीड़ी, सिगरेट पड़ी मिलीं। इसकी सूचना एसपी समेत थाना प्रभारी को दी गई। आज घटना स्थल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हंै। पंडोखर सरकार की ख्याति को देखते हुए पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुटी हुई है।
sabhar pradesh today.com
No comments:
Post a Comment