Pages

Tuesday, August 21, 2012

6 साल बाद... खुला भदभदा का गेट

भोपाल!  राजधानी में सोमवार से जारी  तेज रफ्तार बारिश ने आखिरकार छ: साल बाद भदभदा के गेट खोलने का अवसर दिया। मंगलवार सुबह साढ़े छ: बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय समेत नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर और महापौर ने पूजन-अर्चन कर भदभदा का एक गेट खोला और उपस्थितजनों को मिठाई भी बांटी। 2006 में अच्छी बारिश के चलते 23 बार गेट खोले गए थे। भदभदा डेम में कुल 11गेट  हैं। सभी गेट खुलने की स्थिति में प्रतिघंटे 77 मिलीयन क्यूबिकफीट पानी तालाब से बाहर जाता है। फिलहाल एक गेट खोला गया है जिससे प्रतिघंटे सात क्यूबिक फीट पानी तालाब से निकल रहा है। तालाब का फुल लेवल 1666.80  पर पानी पहुंचने के बाद ओवरफ्लो होने पर यह गेट खोले जाते हैं। इससे पहले रातभर हुई तेज रफ्तार बारिश के चलते बड़े तालाब को फुल लेवल के लिए जरुरी दस सेमी बारिश एक ही दिन में हो गई लिहाजा कल और आज के मुकाबले में 1.20 फीट से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो गई। दूसरी ओर शहर की लगभग सवा सौ बस्तियों पर बारिश कहर बनकर टूटी। कई बस्तियों में घरों में पानी पहुंच गया, आज की सुबह यहां की बदहाली बयां कर रही है।
18 साल में 7वां मौका
1994 से लेकर 2012 के बीच इन 18 सालों में सात बार ऐसा मौका आया है जब भदभदा के गेट खोलना पड़े। जिन सालों में गेट खोले गए उनमें 1994,1996,1998,2003, 2006 और अब साल 2012 में गेट खुले है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। हालांकि सोमवार की शाम को भी भदभदा में सायरन बजने की खबर है।  निगम अधिकारियों के मुताबिक एहतियात के तौर पर हुटर बजाया गया ताकि लोगों को गेट खुलने के पूर्व की सूचना दी जा सके।
भोपाल फ्लाइट डायवर्ट
राजाभोज एयरपोर्ट पर उस समय उथलपुथल सा माहौल बन गया । जब अहमदाबाद से भोपाल आने वाली फ्लाइट को भोपाल में उतरने की जगह डायवर्ट कर इंदौर रवाना कर दिया गया है। इससे विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की जानकारी के लिए परेशानी उठानी पड़ी। फ्लाइट के इस परिवर्तन को मौसम में आई खराबी से देखकर जोड़ा जा रहा है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन की इस बारे में अभी फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
sabhar pradesh today

No comments:

Post a Comment