Pages

Tuesday, August 21, 2012

सड़क हादसे में 6 की मौत

गुड़गांव,:  दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के बोलेरे कार और कैंटेनर की टक्कर में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मृतकों में सभी तीर्थयात्री थे जो बोलेरो से यात्रा कर रहे थे। बिलासपुर के थाना प्रभारी बाबूलाल ने आईएएनएस को बताया कि ये सभी यात्री दिल्ली के सुल्तान पुरी के रहने वाले थे और राजस्थान के बालाजी मंदिर के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे।बाबूलाल के मुताबिक, "दुर्घटना गुड़गांव से करीब 27 किलोमीटर दूर बिलासपुर चौक पर हुई जहां बोलेरो, कैंटर से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।"पुलिस अधिकारी के मुताबिक गाड़ी में कुल 13 यात्री सवार थे जिनमें सात अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गम्भीर है जिन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती करा
sabhar pradesh today

No comments:

Post a Comment