New Delhi. भाजपा ने सरकार पर अपने समर्थकों की मदद करने में सीबीआई का ‘‘दुरुपयोग’’ करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि क्वींस बेटन रिले घोटाले से संबंधित आरोपपत्र में राष्ट्रमंडल खेलों की संगठन समिति के प्रमुख पद से बर्खास्त सुरेश कलमाड़ी का नाम शामिल नहीं किया गया है। लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम हैरान और स्तब्ध हैं। आरोपपत्र में कलमाड़ी का नाम ही नदारद है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार अपने नेताओं और समर्थकों का बचाव करने के लिए जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। इसे सीबीआई के कथित दुरुपयोग का एक और नमूना बताते हुए नायडू ने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस अपने समर्थकों और नेताओं के विरुद्ध मामलों को कमजोर बना देती है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक लाखों करोड़ रुपयों के घोटालों का पर्दाफाश होता जा रहा है लेकिन यह सरकार इनके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने में प्रयासरत है।
sabhar prabhasakskhi.com
No comments:
Post a Comment