New Delhi. भाजपा ने आज कहा कि वह कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर दबाव बनाना जारी रखेगी। मुख्य विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री की उस सफाई को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने इस विषय पर सदन में चर्चा कराने का सुझाव दिया था। भाजपा ने कहा कि सरकार इन विषयों पर कभी गंभीर नहीं रही और दोषियों को दंडित करने के लिए कोई पहल नहीं की। लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ''भाजपा प्रधानमंत्री और सरकार से इस्तीफे की मांग करना जारी रखेगी।’’ नायडू ने आडवाणी के हवाले से कहा, ''यह सरकार देश पर भार बन गई है और देश के ऊपर धब्बा बन गई है। इसलिए इस सरकार को जाना चाहिए।’’ गौरतलब है कि कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण दोनों सदनों में आज लगातार दूसरे दिन भी प्रश्नकाल नहीं हुआ।
कैग रिपोर्ट पर सरकार की ओर से चर्चा कराये जाने के सुझाव को खारिज करते हुए नायडू ने कहा, ''सरकार की सफाई या चर्चा कराने के सुझाव का कोई अर्थ नहीं है क्योंकि सरकार इन विषयों पर कभी गंभीर नहीं है और दोषियों को दंडित करने का कभी प्रयास नहीं किया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार घोटाले में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। नायडू ने कहा, ''यह अकेला घोटाला नहीं है। पहले दिन से घोटाले सामने आ रहे हैं जो अरबों रुपये के हैं। सरकार ने हमेशा घोटाले में शामिल लोगों का पक्ष लेने का काम किया। उसने कभी कार्रवाई नहीं की। इसलिए हमारा सरकार में कोई विश्वास नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री और सरकार के इस्तीफे की मांग करना जारी रखेगी। ''संसदीय पार्टी की बैठक में यही रुख तय किया गया।’’
sabhar prabhasakshi.com
No comments:
Post a Comment