Pages

Wednesday, August 22, 2012

पूर्वोत्तर मामले को लेकर सक्रिय हुआ फेसबुक

भारत की ओर से की गई अपील की पृष्ठभूमि में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने आज कहा कि ऐसे लोगों के पेज बंद कर दिए जाएंगे अथवा उनके एकाउंट को ही खत्म कर दिया जाएगा जिन्होंने भड़काऊ सामग्री अथवा नफरत फैलाने वाले भाषण अपलोड़ कर रखे होंगे। मामले की गंभीरता और भारत सरकार की अपील के मद्देनजर फेसबुक ने सभी उपयोगकर्ताओं को आगाह किया है कि वे भड़काऊ सामाग्री को अपलोड़ करने से दूर रहें। हाल ही में भारत सरकार ने फेसबुक से अपील की थी कि देश में अस्थिरता फैलाने के मकसद से कुछ वीडियो और भड़काऊ सामग्री इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपलोड़ की गई हैं।
फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उस सामाग्री को हटाया जाएगा जो हमारी शर्तों का उल्लंघन करती है। हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाषणों जैसी सामग्री को अपलोड़ करने वाले लोगों को फेसबुक से हटा दिया जाएगा।’’ फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें भारतीय अधिकारियों और एजेंसियों से आग्रह मिला है। हम उन आग्रहों के मुताबिक काम कर रहे हैं और एजेंसियों को जवाब दे रहे हैं। हम लोगों से निरंतर अपील करते हैं कि वे ऐसी सामग्री के बारे में सूचित करें ताकि जल्द जांच करके कार्रवाई की जाए।’’ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फेसबुक के अधिकारियों ने इसे ‘आपात स्थिति’ करार दिया और इसके मद्देनजर भारत एवं अमेरिका में इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के कर्मचारी समीक्षा कर रहे हैं और जरूरी कदम उठा रहे हैं। फेसबुक पहले ही ऐसी काफी भड़काऊ सामग्री हटा चुका है और कुछ लोगों के वेबसाइट को भी बंद कर दिया है।
sabhar prabhasakshi.com

No comments:

Post a Comment