Pages

Sunday, August 19, 2012

केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार संभव

लखनऊ। यह संकेत देते हुए कि दोनों कांग्रेस और भाजपा 2014 के आम चुनाव में बहुत हासिल नहीं कर पाएंगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आ सकती है। मुलायम ने संकेत दिए कि केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बन सकती है। मुलायम ने शनिवार को लखनऊ में कहा, मौजूदा स्थिति संकेत देती है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा को बहुत से राज्यों में बहुमत नहीं मिलेगा। ऎसी स्थिति में तीसरे मोर्चे की सरकार बनती दिख रही है। मुलायम ने कहा, आगामी चुनाव में उत्तरप्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सपा को 60 सीटें दिलवाना नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर पार्टी अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है। इतना ही नहीं वह केंद्र में सत्ता में भी आ सकती है। चुनावी वादों के बारे में मुलायम ने कहा, कन्या विद्याधन योजना और बेराजगारी भत्तों का वितरण शीघ्र शुरू होगा। साथ ही कृषि के लिए मुफ्त पानी देने का वादा भी पूरा किया जाएगा
sabhar pradeshtoday.com

No comments:

Post a Comment