न्यूजीलैण्ड सीरीज में भी नहीं खेलेंगे लक्ष्मण
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। लगातार हो रही आलोचनाओं से दुखी होने के कारण भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज 36 वर्षीय वीवीएस लक्ष्मण ने अपने पिता डा. वी. शांताराम से अन्तिम बार मिलने के पश्चात शनिवार को हैदराबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया अब वह कभी भी क्रिकेट मैदान में दिखाई नहीं देंगे। यहां तक की वह न्यूजीलैण्ड सीरीज में भी नहीं खेंलेंगे। है
उन्होंने कहा पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि यही सही टाइम है कि मुझे खुद को टीम से अलग कर लेना चाहिए। मैं आज से ही खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी स्वार्थ के लिए नहीं खेला। मैं हमेशा टीम की सफलता में अपना योगदान देने का ध्येय रखता हूं। मुझे किसी निजी उपलब्धि से ज्यादा खुशी टीम की जीत से मिलती है।
लक्ष्मण ऐसी टिप्पणियों से आहत हैं कि उनके खेलने से युवा खिलाड़ियों के लिए राह नहीं खुल रहा है।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण भारतीय टीम में 1996 में आये थे और वह सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपना कैरियर बनाया था। लक्ष्मण की यह खासीयत रही कि वह जब से क्रिकेट टीम में आये उनके सामने कोई भी गेंदबाज नहीं टीक पाया था वह सभी गंेदबाजोें को क्रिकेट मैदान की धूल खिलाते थे। भारतीय टीम में लक्ष्मण की धाक थी।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण भारतीय टीम में 1996 में आये थे और वह सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपना कैरियर बनाया था। लक्ष्मण की यह खासीयत रही कि वह जब से क्रिकेट टीम में आये उनके सामने कोई भी गेंदबाज नहीं टीक पाया था वह सभी गंेदबाजोें को क्रिकेट मैदान की धूल खिलाते थे। भारतीय टीम में लक्ष्मण की धाक थी।

No comments:
Post a Comment