Pages

Sunday, August 19, 2012

पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत


ऊधमपुर. चनैनी कस्बे में शनिवार को पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। ब्लाक घोरड़ी का रहने वाला नरेश शर्मा मौजूदा समय में अपने डेढ़ वर्षीय बेटे सोहेल व पत्नी के साथ चनैनी कस्बे में रह रहा था। 
नरेश घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था जबकि उसकी पत्नी भी घर के कामकाज में व्यस्त थी। इसी दौरान उसका डेढ़ वर्षिय बच्चा सोहेल शर्मा खेलते-खेलते पानी की भरी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि बच्चे को जांच के लिए चनैनी के सिविल अस्पताल में लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
sabhar dainikbhaskar

No comments:

Post a Comment