मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। साईकिल पर सवार होकर स्कूल जा रही छात्रा का रास्ते में तीन युवकों द्वारा चेहरे पर स्प्रेे डालकर अपहरण कर लिया गया। छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने की आशंका जताई जा रही है। छात्रा बेहोशी की हालत में ईंख के खेत में पडी मिली। बाद में छात्रा ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने छात्रा को मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया है। छात्रा के परिजनों सहित सैंकडों लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को जमकर हंगामा किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना मीरांपुर क्षेत्र के मौहल्ला नवाबपट्टी निवासी मेहर सिंह की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री कस्बा मीरांपुर के ही जानसठ रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा दस की छात्रा है। वह रोजाना की भांति सुबह साईकिल पर सवार होकर स्कूल गयी थी। लेकिन दोहपर के समय स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह जब घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों को उसके ना आने की चिन्ता सताने लगी और वह उसकी तलाश में जुट गये लेकिन मेहर सिंह की पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मेहर सिंह ने अपनी पुत्री के लापता होने की सूचना थाना पुलिस को देते हुए अपनी लापता पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी। बताया जाता है कि शाम के समय छत्रा क्षेत्र में स्थित माता बाबरे वाली मंदिर के निकट स्थिक एक कालेज के पास ईंख के खेत में बेहोशी की हालत में पडी थी। जब उसे होश आया तो उसने खेत से बाहर आकर आसपास मौजूद लोगों को बताया तब छात्रा अपने घर तक पहुंची। घर पहुुंचने पर उसके परिजन उसेे अर्द्धबेहोशी की हालत में थाने ले गये। मामले की सूचना मिलते ही थाने में सैंकडों परिजन उपस्थित हो गये। थाने में एकत्रित हुए लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अपहरण छात्रा का कहना था कि स्कूल जाते समय सलमान नामक युवक अपने तीन साथियों के साथ उसे मिला था असने उसके चेहरे पर स्प्रे किया था जिसके बाद वह बेहोश हो गयी थी। जब उसे होश आया तो उसने स्यवं को ईंख के खेत में पाया। थाने में पुलिस को दिये बयान से आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। पुलिस ने छात्रा को मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना मीरांपुर क्षेत्र के मौहल्ला नवाबपट्टी निवासी मेहर सिंह की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री कस्बा मीरांपुर के ही जानसठ रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा दस की छात्रा है। वह रोजाना की भांति सुबह साईकिल पर सवार होकर स्कूल गयी थी। लेकिन दोहपर के समय स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह जब घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों को उसके ना आने की चिन्ता सताने लगी और वह उसकी तलाश में जुट गये लेकिन मेहर सिंह की पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मेहर सिंह ने अपनी पुत्री के लापता होने की सूचना थाना पुलिस को देते हुए अपनी लापता पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी। बताया जाता है कि शाम के समय छत्रा क्षेत्र में स्थित माता बाबरे वाली मंदिर के निकट स्थिक एक कालेज के पास ईंख के खेत में बेहोशी की हालत में पडी थी। जब उसे होश आया तो उसने खेत से बाहर आकर आसपास मौजूद लोगों को बताया तब छात्रा अपने घर तक पहुंची। घर पहुुंचने पर उसके परिजन उसेे अर्द्धबेहोशी की हालत में थाने ले गये। मामले की सूचना मिलते ही थाने में सैंकडों परिजन उपस्थित हो गये। थाने में एकत्रित हुए लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अपहरण छात्रा का कहना था कि स्कूल जाते समय सलमान नामक युवक अपने तीन साथियों के साथ उसे मिला था असने उसके चेहरे पर स्प्रे किया था जिसके बाद वह बेहोश हो गयी थी। जब उसे होश आया तो उसने स्यवं को ईंख के खेत में पाया। थाने में पुलिस को दिये बयान से आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। पुलिस ने छात्रा को मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment