Pages

Monday, January 14, 2013

दलित महिला का गायब बच्चा दिलाने की मांग

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। अम्बेडकर युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष राधेश पप्पू ने बोपाड़ा निवासी दलित महिला का एक नर्सिग होम में कर्मचारियों की मिलीभगत से लड़का बेचने की जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। राधेश पप्पू ने आरोप लगाते हुए बताया कि नर्सिंग होम की कर्मचारी द्वारा सुजडू में जिस दम्पत्ति को बच्चा देना बताया था उस महिला की जिला चिकित्सालय में डिलीवरी हुई थी। जिसमें उसने मृत बच्चे को जन्म दिया था। इस सम्बन्ध में भी पुलिस को गुमराह किया गया जबकि ग्राम बोपाड़ा निवासी दलित महिला का बच्चा उक्त दम्पत्ति द्वारा कही बेच दिया गया। थानाध्यक्ष सिविल लाइन द्वारा यदि अस्पताल की महिलाकर्मी व सुजडू निवासी दम्पत्ति से हो गया होता। पुलिस द्वारा पीड़ित दलित परिवार से बिना तहरीर लिये डरा धमकाकर जबरदस्ती बस में बैठा दिया। राधेश पप्पू ने मुख्यमंत्री व अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग को शिकायती पत्र भेजकर उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित परिवार को बच्चा वापस दिलाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment