Pages

Thursday, January 17, 2013

पाकिस्तान के राजदूत को भेजा वकीलों ने ज्ञापन

मुुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जिला बार संघ के पदाधिकारियों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह के माध्यम से नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि आज पूरी दुनिया विभिन्न समझौते से बंधकर बहुत छोटी हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य किसी भी देश की सरकार या सत्ता में बैठा कोई व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में, धर्म सम्प्रदाय, जाति, वर्ग, भाषा, रंग या आस्था के नाम पर किसी के विरूद्ध अत्याचार, दंडनात्मक कार्यवाही य किसी के जीवन से बिना कानून व कानूनी प्रक्रिया के खिलवाड़ नहीं कर सकता। मानवता व सभ्य समाज भी इसकी इजाजत नहीं देता। दुर्भाग्य से पाकिस्तान में सभ्यता व मानवता की सभी सीमाएं तोड़ते हुए तमाम अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को तोड़ते हुए धार्मिक आधार पर शिया मुसलमानों पर पिछले कुछ दिनों से भारी अत्याचार किये जा रहे है। एक वर्ष के अंदर अंदर सैकडों शियाओं की न केवल हत्याएं की गयी बल्कि उनके आत्म सम्मान पर भी चोट पहुंचायी गयी, उनके धर्म स्थलों पर आतंकी हमले किये गये। उनकी सम्पत्ति लूटी गयी, बहू बेटियों की नृशंसतापूर्वक बलात्कार कर बेइज्जत किया गया। पाकिस्तान में शियाओं में भारी गुस्सा है। तमाम भारत के शिया व अन्य नागरिक इन कृत्यों की घोर निंदा करते हैं तथा हमलों को रोकने की मांग के साथ साथ अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालो में बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी, महासचिव सुरेंद्र कुमार मलिक, यशपाल सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह पुंडीर, सह सचिव अनुराग सिंह, गुलशन सचदेवा, गुलबीर सिंह, सहदेव त्यागी, विनय राणा, अमित वर्मा, प्रदीप मलिक, मनोज सौदाई, जेडी त्यागी, कुलदीप कुमार, अरविन्द राठी, आशुतोष, विजय त्यागी, नरेन्द्र मित्तल, ब्रजराज स्वरूप सहित अनेक अध्विक्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment