Pages

Monday, January 14, 2013

हेमराज के गांव जाएंगे सेना प्रमुख


नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख बिक्रम सिंह शहीद हेमराज के परिजनों से मिलने उसके गांव जाएंगे. ये ऐलान उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. गौरतलब है कि शहीद हेमराज की पत्नी और उसकी मां कई दिनों से अनशन पर हैं. शहीद हेमराज की पत्नी हेमराज के सिर लाने की मांग को लेकर अनशन पर हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि अगर शहीद हेमराज के परिजनों की इच्छा है तो वो जरूर मिलने उनके घर जाएंगे. विक्रम सिंह ने कहा कि फ्लैग मीटिंग में हेमराज के सिर की मांग पाकिस्तान से की जाएगी. उधर, हेमराज के परिजनों ने कहा है कि अगर सेना प्रमुख खुद मिलने आएंगो तो अनशन तोड़ दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी सोमवार को मथुरा जाने वाले हैं. जहां शहीद हेमराज के परिजनों से मुलाकात करेंगे. 
इन्हें भी पढ़ें
sabhar shrinews.com

1 comment: