Pages

Thursday, January 17, 2013

बारिश, ओले, धूप व बारिश से मौसम खुशगवार

ओलों की बिछी चादर, खूब चला मौसम का खेल, बारिश के बाद बढ़ी ठंड, आकाशीय विद्युत खूब गरजी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। सुबह अचानक बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बारिश दोपहर बाद तक रूक रूक कर चलती रही। दोपहर करीब दस बचे हल्की धूप निकली लेकिन अचानक काले बादल छा गये और देखते ही देखते आसमान से आलों की बारिश शुरू हो गई। करीब दस मिनट तक जबरदस्त ओलावृष्टि होती रही। नगर की सड़कें ओलों की चादरों से बिछ गई। आधा इंच के करीब मोटे ओलों को देखकर नागरिक हैरान हो गये। इसके बाद करीब दो बजे फिर धूप निकली जिससे मौसम ठीक हुआ लेकिन तीन बजे के बाद फिर बर्फीली हवाओं ने नागरिकों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
कई दिन की लगातार ठंड के बाद पिछले दो दिनों से मौसम में कुछ गर्मी थी गत दिवस भी मौसम ठीक ठाक रहा। रात्रिमें तारे भी निकले लेकिन अचानक गुरूवार की सवेरे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और आसमान में काली घटा के बीच बरसात शुरू हो गयी। थोड़ी-थोड़ी देर बाद पड़ रही बरसात के कारण सड़कों पर पानी और कीचड़ हो गया। ग्यारह बजे के आसपास मौसम खुला लेकिन उसके थोडी देर बाद ही अचानक ही आसमान में काले-काले बादल छा गये। इन बादलों से बारिश की बूंदों की बजाये बर्फ की बौछार शुरू हो गयी। कंचे के आकार के ओले सड़कों पर दूर-दूर तक बिछ गये। पूरी सड़क पर रूई सी बिछी महसूस होने लगी। लेकिन बाद में थोड़ी सी बौछार के बाद ही आसमान फिर पूरी तरह से साफ हो गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बरसात के बाद पाला पूरी तरह से धुल जायेगा। हालांकि अभी ठंड से निजात नहीं मिलेगी। अगले एक सप्ताह तक सर्दी का प्रकोप जारी रहने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment