Pages

Saturday, January 19, 2013

जिला सहकारी बैंक के संचालक पदो ंके लिए हुए 58 नामांकन

वर्तमान सभापति वंदन वर्मा सहित सभी दलों से जुड़े नेता मैदान में

मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की प्रबंध कमेटी के संचालक पद के निर्वाचन हेतु आज 58 दिग्गजों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। जिला सहकारी बैंक की वर्तमान सभापति श्रीमति वंदना वर्मा सहित सपा, बसपा, भाजपा व कांग्रेस से जुडे़ दर्जनों दिग्गजों ने भी आज अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये।
निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 ऊन से जावेद तोमर, अरूण तोमर, मौ. सलीम, राजकुमार, गुरलाल सिंह, क्षेत्र संख्या 2 कांधला से अरविन्द कुमार व प्रमोद कुमार, क्षेत्र संख्या 3 खतौली से गौतम, मौ. फाजिल, ऋषिपाल राठी, अशोक, विरेन्द्र, अशोक कुमार ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। वहीं निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 चरथावल से अशोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संगीता पुंडीर, बबीता देवी, सोमपाल सिंह, संदीप कुमार, कैलाश, हरबीर ने अपने पर्चे भरे। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 जानसठ से जिला सहकारी बैंक की वर्तमान सभापति श्रीमति वंदना वर्मा, मुदित वर्मा व गौरव ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 पुरकाजी से राजकुमार, नैपाल सिंह, प्रदीप, अनिल कुमार, योगेन्द्र कुमार ने अपने पर्चे भरे। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 बघरा से प्रवेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र, यशपाल सिंह, इन्द्रपाल, नीरज कुमार सहित निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 मुजफ्फरनगर से मछला देवी व चर्चित बाल्मीकि नेता कुल्लन देवी ने अपना पर्चे भरे। निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 सहानुभूतिकर एवं अन्य समस्त विशेष सहकारी समिति से वेदपाल सिंह, आरपी शुक्ला, चन्द्रपाल सिंह, डा. विपुल जैन, संजय पंवार ने दावेदारी प्रस्तुत की। निर्वाचन संख्या 10 वृत्तिक क्षेत्र (अ) विधि से अनूप सिंह, आबिद अली, अरूज असगर, खान अयूब जंग, निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 10 वृत्तिक क्षेत्र (ब) लेखा, वित्त व बैंकिंग से वंदना वर्मा, प्रदीप, संजीव कुमार, डा. विपुल जैन, नरेश कुमार, संदीप, मुदित वर्मा, महकपल व नरेन्द्र कुमार ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये। वहीं निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 वृत्तिक क्षेत्र (स) कृषि से प्रहलाद सिंह, योगन्द्र, वेद सिंह तथा पुरकाजी के पूर्व चेयरमैन नसीम उर्फ कमरूज्जमां ने अपनी दावदेारी प्रस्तुत की।
जिला सहकारी बैंक लि. मुजफ्फरनगर के चुनाव अधिकरी एडीएम वित्त राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने संचालक पद हेतु अपने नामांकन प्रस्तुत किये हैं।

No comments:

Post a Comment