Pages

Thursday, January 17, 2013

ग्रामीणों ने घेरा डीएम कार्यालय, ज्ञापन दिया

मुुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम सराय रसूलपुर के अनेक ग्रामीणों में उप जिलाधिकारी खतौली को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उनके ग्राम में रविदास मंदिर के गेट के सामने गांव के ही कई लोग सौ केवीए का एक ट्रांसफार्मर रख रहे हैं जो कि अवैध रूप से लगाया जा रहा है जबकि वहां पर पहले से ही 11000 वोल्ट की एक लाईन जा रही है तथा मंदिर के पास में ही दो ट्रांसफार्मर छोटे रखे हुए हैं। ट्रांसफार्मर के रखे जाने से मंदिर में भक्तों क अन जाने का रास्ता बाधित हो जायेगा तथा आसपास में घनी आबादी है जिससे गम्भीर दुर्घटना भी हो सकती है। उक्त ट्रांसपफार्मर से विद्युत लाईन लगभग एक किमी दूर जायेगी जहां पर कापफी खाली जगह पंचायत की पडी हुई है। उक्त ट्रांसफार्मर के मंदिर के सामने रखे जाने से कापफी दुविध का सामना भक्तजनों को करना पडेगा तथा आबादी घनी होने के कारण कोई अनहोनि भी हो सकती है। गांव में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की सम्भावना है। उन्होंने मांग की कि उक्त ट्रांसफार्मर को मंदिर के गेट के सामने से हटवाया जाये तथा अन्य कहीं लगाया जाये। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment