Pages

Saturday, January 19, 2013

आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट आवश्यक: सुपता बोस


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जीसी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में तृतीय इन्वीटेशनल नार्थ इंडिया कराटे डो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विनोद संगल, श्रीमती आशा संगल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुतपा बोस द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम एक डेमो द्वारा कराटे की विषय वस्तु के बारे में बताया गया। चैम्पियनशिप के अंतर्गत छह से अट््ठारह वर्ष तक के बच्चों में काता कुमीते फाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोच टीम में रजेश कौशिक, राजेश, गौरव, अजय, शीराज, राशिद अंसारी, विनीता आदि रहे। भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पटना, नोएडा, मथुरा, मेरठ, मोदीनगर आदि से आकर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाया। प्रतियोगिता की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रधनाचार्या सुपता बोस ने कहा कि वर्तमान समय में आत्मरक्षा हेतु तथा शारीरिक विकास हेतु इस मार्शल आर्ट का अपना विशेष महत्व है तथा हमें अपनी भावी पीढ़ी को इस कला को सीखने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment