Pages

Friday, January 25, 2013

बेटा होने के बाद बदलकर दे दी बेटी


महिला अस्पताल में जमकर हंगामा, सीएमएस ने मामले में चुप्पी साधी

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। महिला जिला अस्पताल में शुक्रवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ जब एक रिक्शा चालक की पत्नी को बताया गया कि उसको बेटा हुआ है लेकिन बाद में उसको डिलीवरी के बाद बेटी दी गयी। इस घटना के बाद रिक्शा चालक और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि उनके घर में बेटा पैदा हुआ था।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर निवासी आस मौहम्मद रिक्शा चालक है। उसकी पत्नी बानो को गत रात्रि प्रसव पीडा हुई थी। उसके बाद उसे महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसको रात्रि में एक बच्चा हुआ। उसे सूचना दी गयी कि उसे लड़का हुआ है। उसकी बधाई और खुशी में कई नर्स और स्टाफ उसे बधाई के रूप में मिठाई खाने हेतु पैसे भी ले गये। एक नर्स ने तो दो सौ रूपये भी बच्चा होने के बाद खुशी से ले लिये और बच्चे को उसके पास सुला गये। सुबह होने पर जब बानो ने बच्चे को उठाकर देखा तो वह लड़का नहीं बल्कि लड़की थी जबकि उसको बताया गया था कि उसे बैटा पैदा हुआ है। इस बात पर महिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। उसके पति आस मौहम्मद व पड़ौसियों ने हंगामा करते हुए बच्चा बदलने का आरोप अस्पताल प्रशासन पर लगाया। अस्पताल के एक डाक्टर ने कहा कि नर्स ने ईनाम के चक्कर में शायद झूठ बोल दिया होगा कि बेटा हुआ है लेकिन इस परिवार में लड़की ही हुई थी यह स्वास्थ्य विभाग का कहना है। सीएमएस ने इस सम्बन्ध में बात करने से इंकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment