Pages

Sunday, January 27, 2013

आग से दो बच्चियों की मौत, एक घायल

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। गरीबी मौत का कारण बन गई। जाड़े से बचने के लिए बिछौने की जगह ईख की पत्ती बिछाई गई थी जिसमें रोटी बनाने के चूल्हे से उठी चिंगारी से आग लग गई जिसमें दो बच्चा जिंदा जल गये जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना खतौली क्षेत्र में स्थित कस्बा खतौली के मौहल्ला भूड में साजिद व शौकीन रिक्शा चालक रहते हैं। जिन्होंने गरीबी व तंगहाल के चलते रूई के कपड़े न होने के कारण जमीन पर ईख की पत्ती बिछाई थी जिससे बच्चों को रात में सोते समय ठंड न लगे अर्थात बिछोने के रूप में पत्ती का बिछौना बनाया गया था। कमरे के बाहर खाना बनाने के लिए खुली रसाई बनाई गई थी जिसमें खाना बनाने के बाद बची आग से चिंगारी उठी और हवा के सहारे कमरे में बिछी ईख की पत्तियों में जा लगी। जिससे   पांच वर्षीया नरगिस पुत्री साजिद व आठ वर्षीया आएशा पुत्री शौकीन की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कु. अक्सा पुत्री शौकीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से मौहल्ले में कोहराम मच गया।

No comments:

Post a Comment