Pages

Tuesday, January 29, 2013

ग्राम सभा की भूमि पर तालाब, पोखर, चारागाह तथा कब्रिस्तान पर

अवैध अतिक्रमण हटाने की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करेः डीएम

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  डीएम सुरेंद्र सिंह ने एसडीएम व तहसीलदारों को पत्र लिखकर कडे़ निर्देश दिये कि ग्राम सभा की भूमि पर जैसे तालाब, पोखर, चारागाह व कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण हटाने की भौतिक प्रगति क फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी अवश्य करायें ताकि शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों को भी गम्भीरता से लें तथा राजस्व टीम को सक्रिय व प्रभावी बनाये। उन्होंने कहा कि ग्रामों के लेखपालों, सचिवों तथा ग्राम प्रधानों की भी नियमित बैठकंे आयोजित कर, शासन के समय पर जारी दिशा निर्देश से बैठक से अवगत कराये। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये कि अवैध कब्जों की शिकायत प्राप्त होेते ही त्वरित कार्रवाई करें और इसकी कार्रवाई से उन्हें अवगत कराये। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि 15 जनवरी तक प्राप्त 41 शिकायतों में से चालीस का निस्तारण किया जा चुका है इनमें से सदर तहसील के बीस शिकायतों में से 19 का निस्तारण किया गया है बुढ़ाना तहसील में प्राप्त छह शिकायतों में से छह, जानसठ तहसील में नौ शिकायतों में से नौ, तथा खतौली तहसील में से प्राप्त छह शिकायतों प्राप्त हुई थी इनमें भी सभी शिकायतों का निस्तारण हो चुका है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि ग्राम सभा की भूमि पर हो रहे कब्जों का अलग है रजिस्टर तैयार करें तथा इसी रजिस्टर पर अतिक्रमण हटाने की भी पूरी विवरण दर्ज करें तथा इस रजिस्टर की बैठक में अवश्य लाये। उन्होंने निर्देश दिये कि अतिक्रमण व अवैध् कब्जा हटाने की कार्यवाही का अभियान के रूप में जारी रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी कार्यवाही की समीक्षा साप्ताहिक बैठक में करे तथा अभियान में ग्राम प्रधनों का सहयोग भी अवश्य करे।

No comments:

Post a Comment