Pages

Thursday, January 17, 2013

बम धमाकों से धधका इराक, 22 की मौत

बगदाद : इराक में आतंकवादियों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी शिया जायरीनों को निशाना बनाया. अलग-अलग बम धमाकों में 22 लोग मारे गए और लगभग 100 अन्य घायल हुए हैं.
खबरों के मुताबिक, राष्ट्र की राजधानी बगदाद से 80 किलोमीटर दूर सुन्नी बहुल सलाहुद्दीन प्रांत स्थित अल दुजैल शहर में कुछ मिनटों के अंतराल पर दो विस्फोट हुए. सलाहुद्दीन प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी रईद इब्राहिम ने बताया कि 11 लोग मारे गए और लगभग 60 घायल हैं. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हुए हैं.
इसी तरह, कासिम शहर में भी एक कार बम विस्फोट में पांच शिया जायरीनों की मौत हो गई. दुजैल पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले नसीर हादी ने बताया कि धमाके जबर्दस्त थे. इससे पहले करबला के नजदीक अफगानी जायरीनों को लेकर आ रही एक बस पर बम से हमला किया गया.
पुलिस के मुताबिक, इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हुए हैं. उत्तरी बगदाद में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया. वहां सड़क किनारे रखे गए बम के फटने से 2 लोग मारे गए.
इन्हें भी पढ़ें
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment