Pages

Tuesday, January 29, 2013

पेपर मिल मालिकों को डीएम ने चेताया

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। इलाहाबाद मे चल रहे कुंभ मेले मे स्नान करने जा रहे लाखों श्रद्धालुओं व साधु समाज की भावनाओ के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने वहां स्वच्छ व निर्मल जल उपलब्ध्र कराये जाने का हर संभव प्रयास किया है। इसी संदर्भ मंे डीएम सुरेन्द्र सिह की अध्यक्षता मंे कलक्टेªट स्थित सभागार मे जनपद के पेपर मिल स्वामियो के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उददेश्य से बैठक मे मौजूद पेपर मिल स्वामियों व उद्यमियो को निर्देशित किया गया कि कुंभ मेले के मद््देनजर पेपर मिल स्वामी पेपर मिलो से निकलने वाले दूषित जल के उचित निस्तारण की व्यवस्था करें। इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई। बैठक में डीएम सुरेन्द्रसिह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मनोज सिह के अलावा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज अग्रवाल पेपर मिलों के स्वामी अक्षय जैन, प्रसुन्न अग्रवाल, गौरव, अभिनव कुमार सहित अनेक फैक्ट्री मालिक मौजूूद रहे।

No comments:

Post a Comment