Pages

Tuesday, January 29, 2013

लूट करने वालेेे पुलिस गिरफ्त में

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।  पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी डा. विरेन्द्र बहादुर सिह ने बताया कि पिछले कुछ समय से भौराकला, शाहपुर व बुढाना क्षेत्र में लगातार हो रही कैश लूट, मोटर साईकिल चोरी तथा सर्राफ व पशु व्यापारियों से हो रही लूट की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके निर्देशन मे एसपी क्राईम श्रीमति कल्पना सक्सैना तथा सीओ बुढाना शैलेन्द्र लाल के कुशल नेतृत्व में एसओ भौराकला ओपी चौधरी व एसओ शाहपुर पवन चौधरी को मय फोर्स के बढती हुई घटनाओं पर रोकथाम के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में एसओ शाहपुर व भौराकलां की टीम ने 28 जनवरी 2013 को अभियुक्त सोनू उर्फ भूरा पुत्र योगराज व जगत सिह पुत्र मांगेराम एवं बिलाल पुत्र फैजान निवासी सौरम को शिकारपुर के जंगल से मुखबिर की सूचना पर काली नदी पर दो तमंचो व कारतूसों गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम सोनू उर्फ भूरा पुत्र योगराज, जगत सिह पुत्र मांगेराम तथा बिलाल पुत्र फैजान हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो सीएमपी 14 कारतूस, 62 हजार रूपये नकदी, दो सोने की लौंग, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व वोटर आईडी कार्ड बरामद किए। पकडे़ गए बदमाशो ने 6 दिसम्बर 2012 को पशु पैठ से वापिस लौट रहे व्यापारियों से नकदी लूट ली थी। वहीं 29 दिसम्बर 2012 को सर्राफ विनोद वर्मा निवासी शाहपुर से कैश लूट तथा 24 जनवरी 2013 को बनत मे लगने वाली पशु पैठ से 73 हजार रूपये की लूट की घटना का इकरार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त सोनू उर्फ भूरा बीएससी द्वितीय वर्ष जाट कालेज बडौत का छात्र है जबकि अभियुक्त जगत सिह इंटरमीडिएट पास है। बिलाल पशु व्यापारी है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हंे जेल भेजने की तैयारी शुरू की है।

No comments:

Post a Comment