Pages

Friday, January 25, 2013

कम्पोजिट विद्यालय का शुभारम्भ किया चितरंजन स्वरूप ने

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित नये कम्पोजिट विद्यालय का उद्घाटन नगर विकास राज्यमत्रंी चितरंजन स्वरूप ने किया। सरवट पीर पर बेसिक शिक्षा परिषद ने एक ऐसे कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण किया है जिसमें प्राईमरी व जूनियर कक्षाओं का अत्याधुनिक भवन बनाया गया है। मंत्री चितरंजन स्वरूप ने शिलापट का अनावरण कर बिल्डिंग का उद्घाटन किया और उन्होंने विभाग के कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि सपा विधायक नवाजिश आलम, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राजकुमार यादव आदि नेता रहे। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने इस दौरान आधार योजना की पुस्तिका का विमोचन कराया और आज जिन बच्चों का जन्मदिन था उनका केक काटकर समारोह में जन्मदिन भी बनवाया। सभी जन प्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा विभाग में सुधार व बीएसए की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। बीएसए ने प्रगति आख्या पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम का संचालन तेजपाल सिंह मलिक व संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षक नेता, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment