Pages

Saturday, January 5, 2013

कोहरे का कहर जारी

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। वैसे तो नव वर्ष से ही कोहरे ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। घने कोहरे और सर्दी से जिंदगी की रफ्तार मंद पड़ गयी है। सर्दी से गरीब लोगों की जिंदगी सबसे प्रभावित हो रही है। ठंड से कंपकंपाते लोग दिन भर सूर्य के निकलने का इंतजार ही करते रहे। घने कोहरे का असर आवाजाही पर भी देखने को मिला। वहीं दोपहर तक वाहन स्वामी बड़ी धीमी स्पीड से अपने गंतव्यों की ओर जाना पड़ा। लगभग एक बजे के करीब सूर्य देव के दर्शन हो जाने पर लोग अपने घरों के आंगन व छतों पर देखे गये तथा हल्की फुल्की धूप का आनंद लिया। आवाजाही में आई गिरावट से रोडवेज बसों में सफर करने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी। वहीं कोहरे के कारण सड़क पर आम दिनों की अपेक्षा वाहनों की संख्या भी बहुत ही कम देखी गयी। वहीं कुछ स्थानों पर कोहरे व सर्दी के कारण लोग अलाव जलाकर हाथ तापते हुए नजर आये। वैसे तो जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा तेज ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छह जनवरी तक सर्दी के कारण छुट्टी भी कर दी गयी थी जिस कारण छोटे छोटे बच्चों ने भी घर पर खेलने का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment