Pages

Saturday, January 5, 2013

ठंड के चलते एक की मौत, शीतलहर का प्रकोप जारी

सचिन धीमान
मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)।
कड़ाके की ठंड व शीतलहर के कारण प्रदेश भर मंे अनेक लोगांे की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर बढ़ती सर्दी व ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने भी कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुटिटयां बढा दी थी। देर रात ठंड की चपेट मे आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित शेरनगर बाईपास के समीप लगभग 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नई मन्डी पुलिस मौके पर पहंुची तथा मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। ग्रामीणांे का कहना था कि उक्त व्यक्ति अर्द्ध विक्षिप्त युवक था जो पिछले कुछ समय से आसपास के क्षेत्र मंे घूमता देखा जा रहा था। देर रात अधिक ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि विगत दिनों एसडीएम कार्यालय में तैनात सिपाही की अधिक  ठंड के कारण हृदयगति रूक जाने से मौत हो गई थी। जिला प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए तथा विभिन्न स्थानांे पर चल रहे अलाव में लकडी मुहैया कराने व कम्बल वितरण को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सर्दी के प्रकोप से राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment