Pages

Sunday, January 13, 2013

नेत्र रोगियों के लिए वरदान बना वरदान सेवा संस्थान

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। प्रेमपुरी स्थित वरदान धर्मार्थ चिकित्सा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वरदान नेत्र चिकित्सालय निःशुल्क नेत्र शिविर लगाकर मरीजांे की जांच, दवाईयां एवं मोतिया बिंद पाये जाने पर चिकित्सालय के वाहन द्वारा प्रेमपुरी स्थित चिकित्सालय लाकर व लैंस वाला आपरेशन आईओएल विधि करके कैम्प स्थल पर ही वापस छोड़ा जाता है। पुनः बाद में पट्टी का खोलना, जांच, दवाई, चश्मा आदि आवश्यकतानुसार रोगी को दी जाती है। यह सभी कार्य निःशुल्क होता है। चिकित्सालय में प्राइवेट रूप से आंखों का इलाज कराने वालो की जांच की सुविध बीस रूपये में तथा अन्य सुविधाएं भी जैसे आंख का सफाई, आंख से कचरा निकालना, आंख से झिल्ली निकालने आदि का कार्य बहुत ही कम दरों पर किया जाता है।
वरिष्ठि चिकित्सक डा. एससी गुप्ता व पूर्व विधायक डा. सुरेश संगल ने बताया कि वरदान चिकित्सालय में आपरेशन टांके वाले तथा बिना टांके वाले फैको विधि से फोल्डिंग लेंस लगाकर कम फीस लेकर किये जाते है। उनके चिकित्सालय में प्राइवेट इलाज कराने वालो को दवाईयां भी तीस प्रतिशत कम मूल्य पर उपलब्ध करायी जाती है। उनके अनुसार आंखों के वरिष्ठ चिकित्सक डा. रोहित गोयल के निर्देशन में अति आधुनिक मशीनो फैको मशीन व याग लेजर द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डा. एससी गुप्ता ने बताया कि लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद, लाज विक्ट्री, शिवमूर्ति संचालक मंडल तथा वैश्य सभा ने भी कैम्प प्रायोजित करके हमें सहयोग दिया है। वरदान चिकित्सालय द्वारा अब तक चौबीस निःशुल्क नेत्र कैम्प लगाकर 5442 मरीजों की जांच  की गई है तथा 561 रोगियों को लैंस वाले आपरेशन की सुविधा निःशुल्क दी गई है। चिकित्सालय में प्राईवट इलाज कराने वालों की संख्या भी लगभग 31000 तथा मोतियाबिंद का आपरेशन कराने वालों की संख्या 394 है। डा. एससी गुप्ता ने बताया कि वरदान नेत्र संस्थान का एक ही उद्देश्य है कि जिले में कोई भी ऐसा व्यक्ति न हो जो पैसे के अभाव में अपनी आंखों का इलाज न करा सके। उन्होंने कहा कि हमारे चिकित्सालय का उद्देश्य जिले को मोतियाबिंद मुक्त करना है। प्रेसवार्ता के दौरान अशोक कुमार अग्रवाल, संस्था महासचिव अरविन्द संगल, कोषाध्यक्ष राजेश सहित गुणभूषण जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता सुनील दर्शन, नाथीराम मित्तल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment