Pages

Monday, January 7, 2013

विद्युत कटौती पर बिफरे रालोद कार्यकर्ता


मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। रालोद की बैठक में रात के समय होने वाली अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद किए जाने की मांग की गई। पार्टी कार्यकताओं का कहना है कि रात को लगने वाले कट के दौरान आपराधिक घटनाऐं बढ़ने का अंदेशा बना रहता है। राष्ट्रीय युवा लोकदल की आवश्यक बैठक जिला परिषद मार्केट स्थित वरिष्ठ रालोद नेता कुलदीप चौधरी के प्रतिष्ठान पर समपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि रात को होने वाली अघोषित बिजली कटौती के कारण आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है क्यांेकि रात के समय व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके दिनभर की दुकानदारी का पैसा लेकर अपने घर जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में उनके साथ लूट होने का संशय बना रहता है। वहीं दूसरी ओर बाजार में महिलाओं के साथ चैन व पर्स लूट की घटना घटित हो जाती हैं। इसके अलावा मोबाइल छीनने व मारपीट की घटनाएं भी बढती जा रही है। इस सब के अलावा लाइन ना होने के कारण घरेलू महिलाओं को अपने घर का काम निपटाने में भी काफी परेशानी होती है। वहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका विपरित प्रभाव पड़ रहा है। रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द ही रात को होने वाली अघोषित बिजली कटौती को तुरंत बन्द करायें। ग्रामीण अंचल में तो बिजली कटौती के दौरान महिलाओं व लड़कियांे के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म की घटनाएं हो जाती हैं जो कि पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जाती है। कल देर शाम की ही घटना में चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निरधना निवासी रियासत की बीस वर्षीय बेटी इमराना के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म कर उसकी गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। बैठक के दौरान इस अमानवीय कृत्य की भर्त्सना करते हुए दो मिनट का शोक रख मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक मे चौधरी कुलदीप सिंह, संदीप चौधरी, शब्बीर अली, विजय कुमार शर्मा, पवन कुमार, मौ.गयूर, अमित कुमार, धर्मेन्द्र उर्फ नीटू आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment