Pages

Monday, January 7, 2013

टीटी प्रतियोगिता दस से, जीसी पब्लिक स्कूल में होगी अन्तर्विद्यालय टीटी प्रतियोगिता

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। जीसी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में विभोर संगल की स्मृति में 10 से 12 जनवरी तक अन्तर्विद्यालय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। पत्रकारों से वाार्ता करे हुए कालेज के प्रधानाचार्य आजादवीर ने बताया कि विभोर संगल हमारे विद्यालय के प्रथम बैच का छात्र था और इस विद्यालय के वर्तमान मैनेजर जितेंद्र कुमार का इकलौता बेटा था। विभोर की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी विद्यालय परिवार आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक टीटी प्रतियोगिता का द्वितीय आयोजन इनकी स्मृति में कर रहा है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य अन्य प्रदेशों के स्कूलों के छात्र प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक वर्ग में तीन कैटेगरी बनाई गयी है जिसमें 14, 16 एवं 19 वर्ष से कम उम्र के स्कूूली बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकती हैं। इस वर्ष 19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाडियों के प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। विभोर संगल स्मृति अन्तर्विद्यालय टीटी चल वैजयन्ती संयुक्त रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को दी जायेगी। प्रतियोगिता में सभी मैच एकल होंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बारह विशेषज्ञों का पैनल बनाया गया है जिनकी देखरेख में मैच कराये जायेंगे। पैनल के सदस्य नवनीत मित्तल, यश अग्रवाल, लव गर्ग, शोभित शर्मा, मानक चंद गुप्ता, संजय चौधरी, रविंद्र चौधरी, यशोधन सिद्दू, श्रीमति मणिमाला, गिरीश अग्रवाल, हैं। अजय अग्रवाल इस टूर्नामेंट के आर्गेनाईजेशन सेक्रेटरी हैं और आशीष त्यागी इस टूर्नामेंट के कोर्डिनेटर हैं। यह टूर्नामेंट एक स्कूली एवं निजी टूर्नामेंट है इसमें खेलने वाले बच्चों से कोई भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। खाने एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था विद्यालय ने की है। टूर्नामेंट को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अलग अलग कमैटियां बना दी गयी हैं जो बच्चों के ठहरने, खाने, आवागमन, मैच खिलाने एवं दूसरे अन्य कामों को देखेंगी। प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक समरसता, सांस्कृति आदान प्रदान एवं स्कूली बच्चों में इस खेल के प्रति रूचि पैदा करना है। प्रेसवार्ता में प्रधानाचार्य आजादवीर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment