Pages

Sunday, January 6, 2013

दामिनी के लिए किया यज्ञ हवन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। समाज सुधार एवं जन जागरण सेवा समिति के सदस्यों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा देश की बहादुर बेटी दामिनी की आत्मा की शांति के लिए गांधी कालोनी जेल फाटक के पास यज्ञ हवन कर दामिनी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी और सभी ने उसके प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर हवन में शहर के गणमान्य लोगें ने एक साथ पूर्ण आहूति देते हुए संकल्प लेते हुए कहा कि अब ऐसा किसी और कन्या व महिला के साथ नहीं होने दिया जायेगा। साथ ही समाज व देश को सराहा गया कि ऐसे बहादुर शहीदों को सदैव याद किया जाना चाहिए ताकि उनकी कुर्बानी आने वाली पीढ़ी के लिए एक सबक बने और उनके काम आ सके। इस अवसर पर बोलते हुए समाज सुधार एवं जनजागरण सेवा समिति के अध्यक्ष सीमान्त अहलावत ने कहा कि यहां एकत्रित लोग पूरे मुजफ्फरनगर का प्रतिनिधित्व कर स्वर्गीय बेटी दामिनी को एक शहीद की तरह याद करेंगे। युवतियों ने दामिनी की घटना से एक नया सबक लेते हुए अपी सुरक्षा के लिए नये रास्ते अपनाने शुरू कर दिये है जिनका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं और हम देश की उस जनता का धन्यवाद करते है जो अब जागरूक हो गयी है तथा हमरी उनसे विनती है कि उनकी जागरूकता इसी तरह बनी रहे ताकि ऐसे घृणित कार्य करने वाले लेगों के दिलों में जनता का खौपफ पैदा हो। तथा उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करने में मीडिया का भी एक बहुत बडा हाथ है इसलिए वह तहे दिल से मीडिया का हार्दिक धन्यवाद करते है।
इस अवसर पर समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती अलका शर्मा, प्रदेश सचिव बालेश चौधरी, मेरठ मंडल सुरेंद्र गौड, जिलाध्यक्ष पं. मुकेश भारद्वाज, पं. अतुलेश ामिश्रा, संजय चौधरी, श्रीमती नीरा शर्मा, श्रीमती मंगेश गुप्ता, सत्यप्रकाश रेश, विकास त्यागी, नेकीराम, ब्रजेश चौधरी, राजेश भार्गव, पं. ज्योति प्रसाद, अनिल कुमार त्यागी आदि के साथ ग्राम पचैंडा, दतियाना, गांधी कालोनी, बचन सिंह कालोनी, पुलिस लाइन, नई मंडी के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment