Pages

Monday, January 14, 2013

पैट्रोल पम्प लूटने वाले निकले छात्र, शराब पीकर मचाया उत्पात

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। बीती रात्रि दो पैट्रोल पम्पों और शराब के ठेके पर दुस्साहसिक तरीके से लूटपाट करने वाले बदमाश छात्र निकले। नागरिकों ने एक कथित लुटेरों को दबोचकर पुलिस को दिया। जिसने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताये हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बीबीए का एक छात्र शामिल है।
गौरतलब है कि बीती रात्रि कार सवार बदमाशों ने जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर में शराब सेल्समैन को गोली मारकर साठ हजार रूपये लूट लिये थे। बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड पर स्थित एसआर पैट्रोल पंप और मानसरोवर पैट्रोल पंप पर भी लूटपाट की थी। लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गये थे। एक साथ तीन लूट की घटनाओं से पुलिस में हड़कम्प मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग रहा था लेकिन मंसूरपुर क्षेत्र में नागरिकों ने एक कथित बदमाश को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि पकडे़ गये बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया कथित बदमाश शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निरमानी निवासी सरफराज है। सरफराज नगर के एक कालेज में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना हरसौली निवासी अमजद है। सरफराज, मेरठ निवासी समीर, राहुल व रोहित को महावीर चौक पर बुलाया था। जहां से उक्त पांचों सफेद रंग की वरना कार में सवार होकर मंसूरपुर पहुंचे जहां उन्होंने शराब का सेवन किया और शराब ठेके पर लूटपाट की। इसके बाद उक्त बदमाश नगर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड पर पहुंचे जहां उन्होंने दो पैट्रोल पंपों पर लूटपाट की। पुलिस ने बताया कि घेराबंदी के दौरान सरफराज पकड़ा गया जबकि उसके चार अन्य साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस पकडे़ गये आरोपी से उसके साथियों के विषय में पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर दो पैट्रोल पंपों पर हुई लूट के संबंध धर्मपाल सिंह पुत्र उमराव सिंह की ओर से लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

No comments:

Post a Comment