Pages

Tuesday, January 8, 2013

साप्ताहिक बंदी पर चला प्रशासन का डंडा, दो दर्जन दुकानदारों का हुआ चालान

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। साप्ताहिक बाजार बंदी पर प्रशासन का डंडा ऐसा चला कि दुकानदार दुकाने बंद कर भाग खड़े हुए। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी श्रम विभाग की टीम के साथ जैसे ही भगत सिंह रोड पर पहुंचे तो सैंकड़ों दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन मंगलवार को भी खुली मिलीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने श्रम विभाग के अधिकारियों को खुली दुकानों का चालान करने के निर्देश दिये। दो दर्जन दुकानों का चालान श्रम विभाग की टीम ने किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अन्य बाजारों में घूमकर दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी यानि मंगलवार के दिन दुकानें बंद रखने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारो ने अपना रवैया नहीं बदला तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने शिवचौक के आसपास पटरी पर ठिये लगाने वाले दुकानदारो को भी नुमाइश मैदान में भिजवाया। सिटी मजिस्ट्रेट ने भारी पुलिस बल के साथ शिव चौक से नावल्टी चौराहे तक पैदल निरीक्षण किया और दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी का पालन करने को कहा। सिटी मजिस्ट्रेट ने पान मंडी के सामने मेरठ रोड पर बने वी मार्ट शोरूम के खुला रहने पर वहां के कर्मचारियो को साप्ताहिक बंदी का पालन करने की हिदायत दी और पुलिसकर्मियों ने शॉपिंग मॉल को बंद कराया।

No comments:

Post a Comment