Pages

Saturday, December 8, 2012

संसद सत्र के बाद अफजल की फांसी पर फैसला'

नई दिल्ली (एसएनएन) : संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी पर फैसला संसद सत्र के बाद ही होगा. संसद के शीतकालीन सत्र के बाद ही अफजल गुरु की फांसी पर फैसला होगा. केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि 20 दिसंबर को संसद सत्र की समाप्ति के बाद वे अफजल की फाइल देखेंगे.
गौरतलब है कि अफजल गुरु की फांसी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने 2005 में ही मुहर लगा दी थी, लेकिन अभी तक उसकी दया याचिका लंबित पड़ी हुई है. बतौर गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने जुलाई 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को अफजल को फांसी देने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई फैसला नहीं लिया. जबकि नए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अफजल मामले में फैसला लेने से पहले नए गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की राय मांगी है.
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment