![हिमाचल LIVE- 'कमल' मुरझाया 'पंजा' फिर झूम के आया! हिमाचल LIVE- 'कमल' मुरझाया 'पंजा' फिर झूम के आया!](http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2012/12/20/4136_himachal.jpg)
शिमला. हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के पास से सत्ता खिसकती दिख रही है। अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक बीजेपी 26 सीटों पर जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है। हिमाचल: कौन कहां से जीता, देखें लिस्ट
|
सीएम धूमल हमीरपुर सीट पर जीत गए हैं, जबकि कांग्रेस की कद्दावर नेता विद्या स्टोक्स ठियोग सीट पर आगे चल रही हैं। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह शिमला रूरल सीट पर आगे चल रहे हैं। मनाली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह ठाकुर की जीत हुई है। बीजेपी उम्मीदवार राजीव बिंदल, सतपाल सिंह सत्ती अपने सीटों पर आगे चल रहे हैं।
sabhar dainikbhaskar.com
No comments:
Post a Comment