Pages

Monday, December 24, 2012

उत्तर भारत में गिरा तापमान

नई दिल्ली (एसएनएन): पूरा उत्तर भारत शीत लहर और घने कोहरे की चपेट में आ चुका है. ठंड के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह कोहरे के चलते ट्रेन और हवाई यातायात ठप पड़ गए हैं. राजधानी दिल्ली में कोहरे और ठंड ने आम जनता की मुश्किलों को दोगुना कर दिया है.
उत्तर भारत में तापमान कुछ यूं रहा -
-दिल्ली 12°, 7°
-लखनऊ 11°, 7°
-पटियाला 13°, 6°
-जम्मू-कश्मीर 8°, 0°
-भुवनेश्वर 21°, 13°
-पटना 13°, 9°
इन सभी जगहों पर तापमान की गिरावट के साथ-साथ कोहरे की सफेद चादर से यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोहरा छाया रहेगा और तापमान में खासी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि घूप निकलने की मौसम विभाग ने कोई संभावना नहीं जताई है.
sabhar shrinews.com

No comments:

Post a Comment