![](http://www.shrinews.com/uploads/delhi%20winter.jpg)
उत्तर भारत में तापमान कुछ यूं रहा -
-दिल्ली 12°, 7°
-लखनऊ 11°, 7°
-पटियाला 13°, 6°
-जम्मू-कश्मीर 8°, 0°
-भुवनेश्वर 21°, 13°
-पटना 13°, 9°
इन सभी जगहों पर तापमान की गिरावट के साथ-साथ कोहरे की सफेद चादर से यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोहरा छाया रहेगा और तापमान में खासी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि घूप निकलने की मौसम विभाग ने कोई संभावना नहीं जताई है.
sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment