Pages

Tuesday, December 18, 2012

कर चोरी के मामले में गरजे शिवसैनिक

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रमुख मनोज सैनी व जिला प्रमुख आनन्द प्रकाश गोयल के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आयकर व बिक्रीकर अधिकारियों पर अरबों रूपये की कर चोरी के मामले में लीपापोती का आरोप लगाया। जिला प्रमुख आनन्द प्रकाश गोयल ने कहा कि एचएम ग्रुप द्वारा संचालित 44 से अधिक फर्जी कम्पनियां जनपद के भीतर व बाहर करोड़ों रूपये की कर चोरी कर रखी है। कर चोरी से सम्बन्धित दस्तावेज आयकर व बिक्री कर अधिकारियों को पार्टी द्वारा थोपे जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी एचएम ग्रुप के चेयरमैन योगेन्द्र गर्ग के क्रियाकलापों की जांच ठंडे बस्ते में डाले हुए है। शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि जहां आयकर व बिक्रीकर विभाग डेली पेसेंजरों द्वारा मामूली रूप से कर चोरी को मुद्दा बनाकर गरीब व छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न कर कर रहा है। वहीं फर्जी कम्पनियों के द्वारा करोड़ों रूपये प्रतिमाह की खरीद बिक्री पर  लगने वाले कर की चोरी करने वालों के विरूद्ध गूंगा बहरा बना हुआ है। उन्होंने एचएम ग्रुप के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि यदि एचएम ग्रुप के खिलाफ किये गये घोटाले के मामले में दोषी बैंक अधिकारियों व फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो शिवसेना कार्यकर्ता आन्दोलन करेंगे। डीएम कार्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ता नरेन्द्र पंवार, रामशरण विश्वकर्मा, पंकज भारद्वाज, अनुज चौधरी, मुकेश त्यागी, देवेन्द्र चौहान, अवनीश चौहान, सुभाष गोयल, पूरण शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, महेश गोयल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment