Pages

Friday, December 21, 2012

गोला फेंक खिलाड़ी के भविष्य से खिलवाड़, डीएम से लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। शामली क्षेत्र के गोला फेंक खिलाड़ी ने मंडलीय प्रतियोगिता में आयोजकों द्वारा शामिल न किये जाने पर डीएम को शिकायती पत्र दिया। मुंडेट खादर निवासी शुभम चिकारा ने कहा कि वह गोला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है तथा पिछले दिनों जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उसे गोल्ड मैडल मिला था तथा उसका चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था। उसने आरोप लगाया कि 16 दिसम्बर को उसे मेरठ स्टेडियम के लिए बुलाया गया था जहां चयन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अधिक उम्र बताकर चयन नहीं किया गया। शुभम चिकारा ने आरोप लगाया कि शैक्षिक उप प्रमाणपत्रों के अनुसार उसकी उम्र उसकी जन्मतिथि पांच मार्च 1999 है तथा वर्तमान में वह तेरह वर्ष दस माह का है। उसने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में 16 वर्ष तक के खिलाड़ियों को शामिल होना था। उसने डीएम से मांग की है कि इस संबंध में पीआरडी विभाग से जानकारी प्राप्त कर मेरे साथ होने वाले अन्याय को समाप्त कराकर मुझे न्याय दिलायें तथा आगामी प्रतियोगिता के लिए सोलह वर्ष तक की आगामी प्रतियोगिता में मेरा चयन कराया जाये।

No comments:

Post a Comment