Pages

Monday, December 24, 2012

रेप कांड पर गरजीं महिला अधिवक्ता, समाजसेवियों ने भी किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। दिल्ली में पैरा मैडिकल छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर पूरे राष्ट्र में आक्रोश व्याप्त है। नगर मंे महिला अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम सुरेन्द्र सिंह को दिया। महिला अधिवक्ताएं कुमारी मुमताज एडवोकेट के नेतृत्व में महिला अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अधिवक्ता महिलाओं ने कहा कि दिल्ली में पैरा मैडिकल छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। दुष्कर्म के मामले में कठोर से कठोर सजा का प्रावधान किया जाये ताकि समाज में दुष्कर्म की घटनाएं खत्म हो सकें। अधिवक्ता बिलकिश चौधरी ने कहा कि महिलाओं के मान सम्मान के लिए हरसंभव लड़ाई लड़ी जायेगी। महिला अधिवक्ताओं ने भारत की महिलाओं की इज्जत व मान सम्मान तथा सुरक्षा को लेकर भारत के राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन देने वाली महिला अधिवक्ताओं में कु. मुमताज, ललिता सिंह, राजेश कुमारी, साक्षी सिंह, लक्ष्मी धीमान, सरला, संगीता भारद्वाज, सुनीता रावत, अंजना शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, अर्चना मित्तल, जगजीत कौर, छवि जैन, हुस्नआरा त्यागी, सविता रानी, सीमा गोयल, आशा जैन, दीपा गुप्ता आदि मौजूद रही।
वहीं दर्जनों सामाजिक संगठनों से जुड़े सैंकड़ों समाजसेवियों ने नगर की सड़कों पर प्रदर्शन किया तथा कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। अखिल भारत रचनात्मक समाज, युग्मा ग्राम विकास समिति, इनरव्हील, प्रयत्न, गुडविल सोसायटी, आचार्य कुल से जुड़े बुद्धिजीवियों ने पवित्र भारत भूमि पर गांव, नगर व महानगरों में कहीं पर भी हो रही जघन्य घटनाओं की घोर निंदा की और केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि उक्त गैंग रेप के आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा दी जाये। प्रदर्शन करने वालों में होतीलाल शर्मा, श्रीमति सरिता अरोरा, संजय अरारेा, महबूब आलम, सुबोध चौधरी, ब्रह्मप्रकाश त्यागी, विनोद शर्मा, सीता रानी, अंजना शर्मा, अरूणा शर्मा, निर्मलरानी जैन, मदनमोहन शर्मा, अंजुम आरा कादरी, पूनम शर्मा, हिमांशु त्यागी, सरला, सरिता रानी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment