
नई दिल्ली : वैसे तो साल 2012 काफी सियासी उठापटक भरा साल रहा. राजनीतिक गलियारों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस साल परेशान दिखी, लेकिन 2012 जाते-जाते कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने चुनावी नतीजों में एक-एक की बराबरी कर ली.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव इस मायने में खास थे, क्योंकि इसके नतीजे केवल सीएम पद तक सीमित नहीं थे, इससे पीएम पद का नाता भी जुड़ा हुआ है. ये देश की राजनीति को प्रभावित करनेवाला परिणाम है.
नरेंद्र मोदी की हैट्रिक

इस बार पहाड़ पर नहीं खिला कमल
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका लगा और पिछली बार की तरह राज्य की जनता ने सत्ता परिवर्तन करते हुए कांग्रेस को राज्य की बागडोर थमा दी. कुल 68 सीटों में से कांग्रेस को 13 सीटों के फायदे के साथ 36 सीटें मिली, जबकि बीजेपी 15 सीटों के नुकसान के बाद 26 सीटों पर सिमट गई. छह सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को जीत मिली है.

sabhar shrinews.com
No comments:
Post a Comment