Pages

Saturday, December 8, 2012

हर भारतीय पर 14,699 रुपए का कर्ज

नई दिल्ली (एसएनएन) : देश के प्रत्येक व्यक्ति पर औसतन 14,699 रुपए का विदेशी कर्ज है. लोकसभा में भीष्म शंकर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने ये जानकारी दी.
मंत्री ने बताया कि भारत ने 2011-12 के दौरान सरकारी खातों पर ऋण के रूप में 22,836 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं. इस अवधि में विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय एजेंसियों से अनुदान के रूप में 2,872 करोड़ रुपए प्राप्त किये हैं. जापान, जर्मनी, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन भारत के बड़े द्विपक्षीय ऋणदाता हैं.
मीणा ने कहा कि 2011-12 के दौरान जर्मनी से 1,536 करोड़ रुपए का ऋण और अनुदान प्राप्त हुआ, जबकि अमेरिका से 55.10 करोड़ रुपए का अनुदान मिला. जापान से 6,083 करोड़ रुपए, रूस से 35.92 करोड़ रुपए और ब्रिटेन से 1,689 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ.
SABHAE SHRINEWS.COM

No comments:

Post a Comment