Pages

Friday, December 21, 2012

पैंतीस प्रतिशत मुसलमान गरीबी रेखा से नीचे: आफताब

मुजफ्फरनगर (अलर्ट न्यूज)। आल इंडिया मुत्तेहिदा महाज की बैठक फक्करशाह चौक स्थित बाबू फाजिल कुरैशी के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज आफताब की अध्यक्षता व महबूब आलम एडवोकेट के संचालन में आयोजित हुई। हाफिज आफताब ने कहा कि देश में पैंतीस प्रतिशत मुसलमान गरीबी की रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे हैं। रंगनाथ मिश्रा कमीशन के अनुसार भी मुसलमानों को आरक्षण दिये बिना उनकी सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक स्तर को बेहर नहीं बनाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि कर्नाटक व केरल में मुसलमनो को आरक्षण मिल रहा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मुसलमानों को नेताओं पर भरोसा करने के बजाए अपने हकूक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 28 दिसम्बर को नमाज के बाद फक्करशाह चौक पर मुस्लिम आरक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। बैठक में असद जमा एडवोकेट, अन्नू सभासद, नदीम खां, शाहिद राजा, हाजी इरफान, जमीर आमिर, हसीन पुंडीर, डा. जमालुद्दीन शाह, असलम, उमर दराज, सूफी राजा, जब्बार कुरैशी, इदरीस, मोबीन, अनवार, खुर्शीद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment